Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeराष्ट्रीयदिल्लीओमिक्रॉन:आज आधी रात से विदेशी यात्रियों के लिए कड़े हो जाएंगे नियम,...

ओमिक्रॉन:आज आधी रात से विदेशी यात्रियों के लिए कड़े हो जाएंगे नियम, लंबी फ्लाइट के बाद करना होगा करीब 6 घंटे तक इंतजार

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बचाव के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों, खासतौर पर जोखिम वाले देशों से आने वालों के लिए आज आधी रात से नियम कड़े कर दिए जाएंगे। भारत में ओमिक्रॉन का एक भी मामला अब तक सामने नहीं आया है, हालांकि केंद्र सरकार ने राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से जोखिम वाले देशों से यात्रियों के आगमन के प्रथम दिन आरटी-पीसीआर जांच सुनश्चित करने तथा आठवें दिन फिर से जांच करने को कहा है।

ऐसे में यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही घंटों तक इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आए बिना उनको एयरपोर्ट से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। सूत्रों की माने तो आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट आने में लभग 6 घंटे तक का समय लग सकता है। सूत्रों का कहना है कि आरटी-पीसीआर टेस्ट करने का जिम्मा संभालने वाली कंपनी एक घंटे में करीब 400-500 टेस्ट की पूरी कर सकती है, टेस्ट की सुविधा को बढ़ाने के प्रयास भी किए जा रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मंगलवार को राज्यों को ढिलाई नहीं करने और विभिन्न हवाई अड्डों, बंदरगाहों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कड़ी निगरानी करने की सलाह दी। नये नियमों के तहत, आरटी-पीसीआर जांच जोखिम वाले देशों से आने वाले यात्रियों के लिए अनिवार्य हैं और जांच के नतीजे आने पर ही उन्हें हवाई अड्डा से बाहर जाने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही, अन्य देशों से उड़ानों से आने वाले यात्रियों में से पांच प्रतिशत की कोविड-19 की जांच की जाएगी। 

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular