Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeझारखंडजमशेदपुरएक तरफ झारखंड सरकार का, सरकार आपके द्वार, दूसरी तरफ पानी के...

एक तरफ झारखंड सरकार का, सरकार आपके द्वार, दूसरी तरफ पानी के लिए जनता में हाहाकार

भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश अनुसूचित जनजाति मोर्चा के मीडिया प्रभारी, श्री राम सिंह मुंडा भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश ओबीसी मोर्चा प्रशिक्षण प्रभारी, सुमित कुमार शर्मा, किसान मोर्चा के जिला महामंत्री, दीपू शर्मा ने संयुक्त बयान जारी करके कहा कि,
जमशेदपुर से सटे ग्रामीण क्षेत्र, मखदुमपुर, परसुडीह, चांदनी चौक, सलगाझड़ी,सारजमदा,शंकरपुर, सोपोडेरा,बामनगोरा, बारीगोरा, गधडा, रहारगोरा, गोविंदपुर, आदि 16 पंचायतों के लगभग 100 वार्ड वाले क्षेत्रों में, पिछले 1 सप्ताह से पेयजल आपूर्ति ठप है, पेयजल विभाग कुंभकरण की नींद में सो रही है, विभाग के अधिकारियों को इस क्षेत्र के आम जनता की तकलीफों से कोई लेना देना नहीं है, यही कारण है कि मूलभूत सुविधाओं से भी क्षेत्र की जनता को वंचित किया जा रहा है, एक तरफ झारखंड सरकार जनता के तकलीफों को दूर करने के लिए, पूरे झारखंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चला रहे हैं ,वहीं दूसरी तरफ विभाग के अधिकारी, इस कार्यक्रम को आयोजन करके कोरम पूरा कर रहे हैं.
विदित हो कि, जब से नीर निर्मल परियोजना का पेयजल आपूर्ति क्षेत्र में प्रारंभ हुई है, तब से लेकर आज तक अनेकों क्षेत्र में, ब्रांच पाइप लाइन नहीं लगने के कारण, होम कनेक्शन नहीं हो पाया है, हजारों परिवार इस परियोजना से वंचित हो रहे है, दूसरी तरफ क्षेत्र के चापाकल,( हैंड पंप) मरम्मत का कार्य बंद कर दिया गया है, पेयजल के लिए कोई दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं है, आम जनता में,पेय जल के लिए, हाहाकार मचा हुआ है.
भाजपा नेताओं ने कहा कि 3 दिन के अंदर पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से संचालित नहीं हुआ तो? जिला के उपायुक्त कार्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा,जिसका जिम्मेवारी पेयजल विभाग की होगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular