फिट इंडिया, फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (PEFI),NKF ,ARAMBH (EPPKO)और भी कई सहयोग से, राष्ट्रव्यापी साइक्लोथॉन का आयोजन रांची के मोराबादी मैदान में 23 मार्च 2025 को सुबह 7 बजे होने जा रहा है, इस कार्यक्रम का समन्वय सुश्री रेणु साहनी जी और झारखंड टीम द्वारा किया जा रहा है, इस कार्यक्रम में पंजीकरण करने के लिए पंजीकरण लिंक https://fitindia.gov.in/coiregistration का उपयोग करें या हेल्पलाइन नंबर +91 9334293779 पर कॉल करें।
The Real Khabar