Tuesday, April 16, 2024
spot_img
Homeझारखंडयह कैसी सरकार, क्रियान्वयन करने वाले ही दे रहे हैं धरना: दीपक...

यह कैसी सरकार, क्रियान्वयन करने वाले ही दे रहे हैं धरना: दीपक प्रकाश

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दीपक प्रकाश ने कांग्रेस के धरना को हास्यास्पद बताया।
उन्होंने कहा कि राज्य की सत्ता में शामिल कांग्रेस बताए कि धरना किसके खिलाफ कर रहे हैं, उन्हें तो जनता ने काम करने केलिये अवसर दिया है ना कि धरना देने केलिये। कांग्रेस धरना की नौटंकी बंद करे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस जनता को दिग्भ्रमित करने में जुटी हुई है। एक तरफ सत्ता की मलाई खा रहे दूसरी ओर धरना भी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व भी सत्ता में रहते हुए कई बार धरना देकर जनता को दिग्भ्रमित किया है। प्रदेश में अपराध चरम सीमा पर है और कांग्रेस धरना दे रही है, किसान की स्थिति बद से बदतर है और कांग्रेस धरना दे रही है, पेट्रोल डीजल की महंगाई पर वैट कम कर राहत दिया जा सकता है पर कांग्रेस धरना दे रही है, शिक्षा में सुधार करना सरकार का काम है और शिक्षकों पर कांग्रेस सवाल उठा रही है। कांग्रेस प्रदेश में भ्रम की स्थिति पैदा करना चाहती है।

उन्होंने कहा कि यूपीए ने पिछड़ों को सर्वाधिक ठगने का कार्य किया है। सत्ता में रहते हुए पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा देने से रोक लगाए रखा। मोदी सरकार ने पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया। केंद्र की मोदी सरकार ने मेडिकल में आरक्षण, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को आरक्षण देने का कार्य किया। केंद्र में पिछड़ों के लिए 27 और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण लागू है। हेमन्त सरकार भी केंद्र सरकार के तर्ज पर झारखंड में भी आरक्षण लागू करे। सरकार पिछड़ों को 27 फीसदी आरक्षण देने के लिए पहल करे। आरक्षण के नाम पर ढकोसला और बयानबाजी बंद करे।

पिछड़ों को आरक्षण देने की मांग व कांग्रेस के नॉटंकी को लेकर प्रदेश के सभी 27 सांगठनिक जिलों में भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस वार्ता कर जनता को हेमंत सरकार की विफलताओं को उजागर किया।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular