24.7 C
Jharkhand
Friday, February 14, 2025
spot_img
Homeझारखंडरांचीउद्योग विभाग द्वारा चित्रकारों को किया जा रहा प्रोत्साहित

उद्योग विभाग द्वारा चित्रकारों को किया जा रहा प्रोत्साहित

राँची के मोरहाबादी मैदान में चल रहे राष्ट्रीय खादी एवं सरस मेले में सातवें दिन लगभग 10 हजार लोगों ने मेले का आनंद लिया। लोग मेले में दिल खोलकर खरीदारी कर रहे हैं इसे दुकानदारों में खुशी की लहर देखी जा रही है।

जमशेदपुर के आमाडुबी गांव से आए चित्रकार किशोर ने बताया कि वह पैटकर पेंटिंग से जुड़े हैं। यहां लोग उनकी चित्रकारी की सराहना कर रहे हैं और अच्छी कीमत भी दे रहे हैं। इनकी पेंटिंग 150 से लेकर 2200 रूपए में मिल रही है ।
वहीं मधुबनी पेंटिंग भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है।

WhatsApp Image 2024 12 26 at 8.13.54 PM 1 उद्योग विभाग द्वारा चित्रकारों को किया जा रहा प्रोत्साहित

उद्योग विभाग द्वारा चित्रकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उन्हें मेले में हस्तकरघा रेशम एवं हस्तशिल्प निदेशालय की तरफ से स्टॉल दिया गया है।

मेले के अर्जुन हैंगर में खादी के वस्त्र खरीदे जा सकते हैं, असना हैंगर के कश्मीरी स्टॉल में कश्मीरी शॉल, सुट, पसमीना शॉल, सुट, पसमीना स्टोल, जैकेट एवं फिरेन इत्यादि प्राप्त किया जा सकता है।

मेला परिसर में बुजुर्गों के लिए मेला घूमने हेतु निशुल्क ई -रिक्शा की व्यवस्था की गई है l
गुरुवार को कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा दिव्यांग गायक मो. मकसूद अंसारी के मनमोहक प्रस्तुति दी गई। महोत्सव में आये संगीत प्रेमियों ने इन्हें खुब सराहा।श्रीमती सुमन पाठक, मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, झारखण्ड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा मो. मकसूद अंसारी को सम्मानित किया गया। वहीं श्री धनंजय नारायण खवाड़े एवं दल द्वारा हिन्दी गायन की प्रस्तुति की गयी। साथ ही, चंदेल समूह द्वारा नृत्य प्रदर्शन प्रस्तुत किया गया।

बच्चों के लिए पांच से नौ आयु वर्ग तथा दस से चौदह आयु वर्ग में महात्मा गांधी पर कविता या भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान संध्या शानवी, द्वितीय स्थान अनन्या तुलस्यान एवं तृतीय स्थान दामिनी तिर्की ने प्राप्त किया। सभी सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

कल होने वाले कार्यक्रम

कल मेले में कला एवं संस्कृति विभाग के द्वारा श्री मुकेश तिवारी एवं दल द्वारा हिन्दी गायन एवं श्री कुलदीप खेरवार एवं दल द्वारा खेरवार लोक नृत्य की प्रस्तुति की जायेगी। साथ ही, श्री पंकज कुमार मिश्रा, वाराणसी द्वारा शास्त्रीय संगीत बनारस घराना की प्रस्तुति की जायेगी।

बच्चों के लिए पांच से नौ आयु वर्ग तथा दस से चौदह आयु वर्ग के लिए गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। जिन बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेना है, महोत्सव परिसर में आकर ये प्रातः 11.00 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

THE REAL KHABAR

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img