31.7 C
Jharkhand
Wednesday, February 12, 2025
spot_img
Homeझारखंडखूंटीबालू की उपलब्धता और अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पांडु...

बालू की उपलब्धता और अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए पांडु बालू घाट का हुआ शुभारंभ

खूंटी : बालू की वैध उपलब्धता को सुनिश्चित करने और अवैध खनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने मुरहू प्रखंड स्थित पांडू बालू घाट का शुक्रवार को शुभारंभ किया. उपायुक्त लोकेश मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि बालू को वैध रूप से उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है.

उन्होंने इस कदम को जिले में निर्माण कार्यों को सुगम बनाने और पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहायक बताया.उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे केवल अधिकृत घाटों से ही बालू खरीदें. पांडू और डोड़मा बालू स्टॉक यार्ड, जो झारखंड राज्य खनिज विकास निगम द्वारा संचालित हैं, से बालू खरीदी जा सकती है.

इसके लिए संबंधित वेबसाइट, jsmdc-sand.jharkhand.gov.in, पर पंजीकरण अनिवार्य है.उन्होंने यह भी बताया कि जिले में छह निजी स्टॉक यार्ड भी सक्रिय हैं, जो बालू की आपूर्ति करते हैं. इनमें सोदे रानिया, बकसपुर जरियागढ़, ऐरमेरे तोरपा, सर्गेया अड़की, मेरोमबीर रनिया और तपकारा शामिल हैं. इसके अलावा, पर्यावरणीय स्वीकृति मिलने के बाद जल्द ही रनिया के सोदे बालू घाट से भी आम लोगों को बालू उपलब्ध हो सकेगा.

The Real Khabar

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img