Wednesday, May 8, 2024
spot_img
Homeझारखंडफिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी), नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन, रिकॉग्नाइज्ड बाय...

फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया (पेफी), नेशनल स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन, रिकॉग्नाइज्ड बाय मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स, गवर्मेंट ऑफ इंडिया पेफी, सभी खेलों को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर कार्य करती है

जमशेदपुर के कदमा स्थित सरकार योग अकैडमी के मुख्य शाखा में Pefi East Singhbhum Chapter Committee का गठन किया गया । जिला कमेटी के गठन के लिए observer के तौर पर झारखंड राज्य पेफी चैप्टर के मुख्य संरक्षक श्री अंशु सरकार एवं वरीय उपाध्यक्ष श्रीमती स्मिकी सरकार उपस्थित थी। साथ ही वर्चुअल माध्यम से जुड़े हुए झारखंड राज्य पेफी चैप्टर के कोऑर्डिनेटर श्री मनोज मिश्रा जी अध्यक्ष सुश्री रेनू कुमारी जी और सचिव श्री आलोक चौधरी जी इन सभी के गरिमामई उपस्थिति में जिला कमेटी को एक ऊर्जामई वातावरण मिला, जिससे सभी को खेलों को आगे बढ़ाने के लिए मानसिक ऊर्जा प्राप्त हुई।
अध्यक्ष सुश्री रेनू कुमारी जी पेफी के कार्यशैली के विषय में विस्तृत जानकारी दी । सचिव श्री आलोक चौधरी जी अपने संबोधन में ईस्ट सिंहभूम के कमेटी की उज्जवल भविष्य की कामना की एवं स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री मनोज मिश्रा जी ने सभी को शुभकामनाएं दी।
राज्य के वरीय उपाध्यक्ष श्रीमती स्मिकी सरकार ने जिला कमेटी को एक सूत्र में बांधकर कार्य करने की सलाह दी एवं पेफी झारखंड चैप्टर के मुख्य संरक्षक श्री अंशु सरकार ने सभी सदस्यों को बधाई देते हुए ईस्ट सिंहभूम पेफी चैप्टर को ना केवल जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय, बल्कि राष्ट्र स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

जिला कमेटी कुछ इस प्रकार है-

मुख्य संरक्षक – श्री रवि सोनी
अध्यक्ष – श्री सुबल चटर्जी
वरीय उपाध्यक्ष – श्रीमती लक्ष्मी पाडिया
उपाध्यक्ष – श्री अमितेश कुमार
श्री अजय कुमार महंती
सचिव – श्री सपन कुमार साव
उपसचिव –
श्रीमती नमिता भट्टाचार्य
श्रीमती पूनम वाधवान
श्रीमती शर्मिला कुमारी
श्रीमती मंजू अग्रवाल

कोषाध्यक्ष. – श्री दुलाल पात्रा
सह कोषाध्यक्ष – श्री सौरभ नाथ

सक्रिय सदस्य –
श्री तरुण कुमार मंडल
श्रीमती जयश्री चक्रवर्ती
श्रीमती बॉबी कुमारी
श्रीमती शिखा शर्मा
श्री बी विश्वनाथ राव
कुमारी कृतिका

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular