Sunday, May 5, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीझारखंड के वीर सपूतों कि याद में किया गया पौधरोपण

झारखंड के वीर सपूतों कि याद में किया गया पौधरोपण

सामाजिक संस्था टीम ग्रीन एवं स्नेह फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण संगरक्षण अभियान के तहत उर्स लाइन हाई स्कूल सुंडिल रातू में 71 वृक्ष लगाकर झारखंड के वीर क्रांतिकारियों के नाम पर वृक्षारोपण कर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमियों ने भगवान बिरसा मुंडा,तिलका मांझी,नीलाम्बर पीताम्बर, सिध्हो कान्हो,अल्बर्ट एक्का सहित अन्य झारखंड के वीर शहीदों के नाम पर वृक्षारोपण कर उन्हें याद किया गया ।

इस मौके पर सदस्यों ने परिसर में गुलमोहर,अशोका, आम,लीची,अर्जुन,लक्ष्मीतरु के पेड़ लगाकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर सभी पर्यावरण प्रेमियों ने कहा कि वृक्ष लगाना हम सब का नैतिक कर्तव्य है।हमें वृक्ष लगाकर इनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखना पड़ेगा।वृक्ष हमारे सबसे अच्छे मित्र हैं।ये हमसे कुछ माँगने कि बजाय कुछ न कुछ देतीं ही है।इसलिए हमें आगे भी इस तरह का वृक्षारोपण करने की जरूरत है।

इस अवसर पर मुख्य रूप से उर्स लाइन हाई स्कूल कि सिस्टर अमृता,सिस्टर एमलदा, समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी,राजीव रंजन प्रशिक्षित अमीन एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल,एक उम्मीद के संजय प्रामाणिक टीम ग्रीन के ग्रीनर निपुण जैन,तुषार नारायण, शुभम चौधरी, प्रीति कुमारी निहाल सिंह,हिमांशु ए जे सिंह,जैतेग सिंह,शिवम,रोहित, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।यह जानकारी राम ने दी।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular