चुटिया से लापता नाबालिग को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी संजीव यादव उत्तर प्रदेश के देवरिया का रहने वाला है। वह पूणे में रहता है और वहीं काम करता है। चुटिया की रहने रहने वाली नाबालिग से उसकी दोस्ती इस्टाग्राम पर हुई थी। दोस्ती इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक दिन संजीव उससे मिलने के लिए पूणे से राँची आ गया।
फिर उसे लेकर पहले मुम्बई और फिर पूणे भाग गया। इस संबंध में नाबालिग की माँ ने चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी के मोबाइल लोकेशन से उसे ट्रैक किया और उसकी गिरफ्तारी की।