झारखंड के रामगढ जिले के NH/33 रांची पटना हाइवे के कुज्जु ओपी क्षेत्र से एक पिकअप गाड़ी से बिहार जा रही अवैध विदेशी शराब की एक बड़ी खेप को पुलिस ने जब्त किया है। इस मामले में रामगढ एसडीपीओ किशोर रजक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध विदेशी शराब से लदे एक पिकअप गाड़ी हाइवे से बिहार की ओर जा रही है।
पुलिस ने जाल बिछाकर देर रात कुज्जु क्षेत्र के हाइवे में वाहन चेकिंग कर इस शराब की खेप को पकड़ा है। पुलिस के अनुसार शराब की कुल 61 पेटी बरामद हुई है जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये आंकी जा रही है। अंधेरे का लाभ उठाकर चालक भागने में सफल रहा है। इस मामले में पुलिस ने कुज्जु ओपी में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही कर रही है।
More Stories
रामगढ़ पटेल चौक के समीप हुई दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद एवं रामगढ़ विधायक ममता देवी
हेलमेट चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो युवकों को पीटा, मामला पहुंचा संघ के पास
बलि चढ़े बकरों से बनेगी बिजली, प्रसिद्ध रजरप्पा मंदिर में होगी ये व्यवस्था