Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीमारवाडी कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा साकारात्मक पहल: प्राचार्य

मारवाडी कॉलेज एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा साकारात्मक पहल: प्राचार्य

एलुमनाई एसोसिएशन मारवाड़ी कॉलेज रांची,के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, व सचिव शुभम मंत्री द्वारा कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमे वर्तमान में स्नातक के सेम 6 तथा स्नाकोत्तर के सेम 4 द्वारा अपनी कॉलेज की यूनिफॉर्म जिसकी आवश्कता उन छात्रों को नही हो वैसे छात्र नए नामांकन लेने वाले छात्रों को जो आर्थिक रूप से कमजोर है उनके लिए ड्रेस सहयोग कर सकते है ।
प्राचार्य ने कहा ये सकारात्मक पहल है इस तरह की गतिविधियों से निश्चित रूप से आर्थिक रूप से कमजोर छात्रो को मदद मिलेगी।

अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि इस कार्य के लिए आप सभी का सहभागिता आवश्यक है। इसके लिए जिन जिन छात्रो का आखरी सेमेस्टर(ug सेम 6 तथा pg सेम 4) की परीक्षा हो गई है तो आप इच्छानुसार अगर चाहे तो अपने पुराने यूनिफॉर्म को साफ सुथरा कर ,एक कागज में अपना नाम, सत्र, विषय, शर्ट का साइज़ (जैसे s ,m ,l ya xl etc ताकि ट्रायल करने की जरूरत न पड़े) लिखकर मारवाडी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल आफिस के समीप जमा कर दे ।
ताकि हमारे कॉलेज में बहुत से नए छात्र ऐसे भी नामांकन लेते है जिनके पास पैसे की कमी के कारण कॉलेज के यूनिफॉर्म खरीदने में समस्या होती है ।

इस कार्य मे मदद करने वाले छात्रों का एलुमनाई एसोसिएशन मारवाड़ी कॉलेज रांची अभारी रहेगा .
इस मौके पर प्रोफेसर इंचार्ज डॉ आर आर शर्मा, अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, सचिव शुभम मंत्री, तथा अन्य लोग उपस्थित थे।

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular