31.7 C
Jharkhand
Wednesday, February 12, 2025
spot_img
Homeझारखंडधनबादधनबाद के कई थानों में नये प्रभारी और ओपी की पोस्टिंग

धनबाद के कई थानों में नये प्रभारी और ओपी की पोस्टिंग

धनबाद एसएसपी एच पी जनार्दनन ने जिले के छह जे एस आई को ओपी और थाने में पोस्टिंग की है । नए पोस्टिंग के तहत बलियापुर में पद स्थापित जे एस आई दीपक कुमार दास को ग़लफबड़ी प्रभारी बनाया है जबकि प्रवीण कुमार को अंगार पथरा ओपी का प्रभारी बनाया गया है ।

राहुल झा को हरिहरपुर का प्रभारी बनाया है ।वही विवेक चौधरी को पाथरडीह थाना का प्रभारी बनाया गया है। इधर गौरव कुमार को लोदना ओपी का कमान सौंपा है । वही निरंजन कुमार को बोरागढ़ का प्रभारी बनाया गया है। जबकि बोरा गढ़ ओपी प्रभारी अजीत कुमार को लाइन हाजिर किया गया है।वही धनबाद थाना से सोनू कुमार को घनुडीह ओपी प्रभारी बनाया गया ।

The Real Khabar

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img