धनबाद एसएसपी एच पी जनार्दनन ने जिले के छह जे एस आई को ओपी और थाने में पोस्टिंग की है । नए पोस्टिंग के तहत बलियापुर में पद स्थापित जे एस आई दीपक कुमार दास को ग़लफबड़ी प्रभारी बनाया है जबकि प्रवीण कुमार को अंगार पथरा ओपी का प्रभारी बनाया गया है ।
राहुल झा को हरिहरपुर का प्रभारी बनाया है ।वही विवेक चौधरी को पाथरडीह थाना का प्रभारी बनाया गया है। इधर गौरव कुमार को लोदना ओपी का कमान सौंपा है । वही निरंजन कुमार को बोरागढ़ का प्रभारी बनाया गया है। जबकि बोरा गढ़ ओपी प्रभारी अजीत कुमार को लाइन हाजिर किया गया है।वही धनबाद थाना से सोनू कुमार को घनुडीह ओपी प्रभारी बनाया गया ।