31 दिसंबर की घटना रात 9:50 की है पिठौरिया, कांके रोड पर भिलेज ढाबा के पास दो बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त अचेत अवस्था में पड़ा था वहीं पीछे से पिठौरिया थाना क्षेत्र से पीछे से आ रही परिचारी रवि शंकर सिंह अपने जवानों के साथ गुजर रहे थे अचानक सामने दुर्घटनाग्रस्त बाइक सवार पर नज़र पड़ी तो उन्हें बिना देर किए तुरंत जवानों की सहायता से उठाया टूटे बाइक को रोड से हटाकर दोनों सवारों को बगल हटाया तथा राँची नियंत्रण कक्ष और पुलिस उपाधीक्षक – 1 को तत्काल सूचना दी फलस्वरूप हाइवे पेट्रोलिंग गाड़ी पर बैठाकर अस्पताल पहुंचवाया इस तरह दोनों बाइक सवार की जान बच गईं