Saturday, April 27, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीबिजली विभाग के लापरवाही के वजह से राशेश्वर महतो का घर जल...

बिजली विभाग के लापरवाही के वजह से राशेश्वर महतो का घर जल कर हुआ राख

बिजली विभाग के लचर व्यवस्था सट सर्किट के वजह से 11 फरवरी 2024 को लगभग सुबह 6:30 बजे रांची जिला राहे प्रखण्ड चैनपुर गांव निवासी राशेश्वर महतो के घर में भीषण आग लगने के वजह से पूरा घर जल कर हुई राख।

मौके पर राहे ओपी प्रभारी राम रेखा जी अपने प्रशासन टीम , दमकल टीम और ग्रामीण के सहयोग से भीषण आग को काबू कर अन्य दूसरा घर को जलने से बचाया।

भीषण आग के वजह से राशेश्वर महतो तीस बाई तीस का कच्चा मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया, कीमती लकड़ी से बना घर, कीमती लकड़ी से बना एक पीस पलंख, दो पीस चौकी, चार पीस दरवाजा, पहनने का वस्त्र, पंखा, टेबल, कुर्सी, टुलू पंप, का कीमत लगभग साढ़े पांच लाख रूपया तथा साथ में धान बेचा हुआ नगद राशि चालीस हजार रूपए एवम् भैंसा बेचा हुआ सत्तर हजार रूपए यानी कुल एक लाख दस रुपए नकद राशि समेत कुल लगभग सात लाख रुपए का क्षति हुआ है।

राशेश्वर महतो गरीब किसान परिवार से आते हैं , मौके पर राशेश्वर महतो ने स्थानीय जन प्रतिनिधि और स्थानीय प्रशासन को लिखित रूप से मदद मांगते हुए बताया कि आग लगने के वजह से हुई क्षति से बेघर हो चुके हैं, हमारा घर में 90 वर्षीय बूढ़ी मां है तो वहीं दो साल का छौटा नाजुक बच्चा नाती है, घर में बैल , बकरी और भैंस भी है जिससे बिना घर का बहुत दिक्कत हो रहा है, क्षेत्र में हाथी का प्रकोप भी बहुत है इसीलिए तत्काल क्षति पूर्ति का मुआवाजा उपलब्ध किया जाय।

घटना स्थल पर जेबीकेएसएस के नेता देवेन्द्र नाथ महतो घटना स्थल पर पहुंचकर परिवार का दुःख को देखते हुए स्थानीय प्रशासन से मांग किया है कि पीड़ित रशेश्वर महतो को विभाग तत्काल क्षति पूर्ति मुआवजा दे अन्यथा जेबीकेएसएस आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular