Sunday, May 5, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीभारतीय रिज़र्व बैंक, रांची कार्यालय द्वारा राजभवन में वित्तीय साक्षरता शिविर...

भारतीय रिज़र्व बैंक, रांची कार्यालय द्वारा राजभवन में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन

भारतीय रिज़र्व बैंक के राँची क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा राजभवन के अधिकारियों एवं स्टाफ सदस्यों के लिए रांची के राजभवन परिसर में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड राज्य के माननीय राज्यपाल श्री रमेश बैस उपस्थित थे। साथ ही, उनके प्रधान सचिव श्री शैलेश कुमार सिंह भी उपस्थित थे।

भारतीय रिज़र्व बैंक, रांची कार्यालय से श्री संजीव सिन्हा, महाप्रबंधक(प्रभारी अधिकारी), श्री नवीन कुमार आदर्श, श्री रिचर्ड आलोक एक्का, श्री नितिन कुमार, श्रीमती माला मुर्मू एवं श्री आनंद कबीर सम्मिलित थे। कार्यक्रम के शुरुआती सम्बोधन में श्री संजीव सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रभारी अधिकारी), भारतीय रिज़र्व बैंक ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया ।

इसके उपरांत, उन्होने इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अर्थात आमजनों को बैंक से संबंधित जानकारी देना और वित्तीय जोखिम जैसे आज के परिवेश में होने वाले ऑनलाइन बैंकिंग धोखाधड़ी एवं साइबर क्राईम से संबंधित जानकारी साझा की जिससे लोगों में सजगता एवं जागरूकता उत्पन्न हो सके। मुख्य अतिथि ने भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय जागरूकता बढ़ाने के प्रयास की सराहना की।

कार्यक्रम के दौरान श्री रिचर्ड आलोक एक्का, सहायक महाप्रबन्धक ने प्रतिभागियों को डिजिटल बैंकिंग प्रणाली, बैंकिंग धोखाधड़ी एवं भारतीय रिजर्व बैंक की शिकायत निवारण प्रणाली अर्थात CMS(Complain Management System), जाली बैंक नोट्स की पहचान इत्यादि से अवगत कराया। कार्यक्रम का अंत प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर एवं वित्तीय साक्षारता बुकलेट के वितरण से किया गया। अंततः, भारतीय रिज़र्व बैंक से श्री आनंद कबीर द्वारा राज्यपाल एवं राजभवन में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं स्टाफ सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular