29.1 C
Jharkhand
Saturday, July 19, 2025
spot_img
Homeझारखंड न्यूज़रांची न्यूज़रिम्स निदेशक डॉ राज कुमार ने अस्पताल भवन का किया निरीक्षण

रिम्स निदेशक डॉ राज कुमार ने अस्पताल भवन का किया निरीक्षण

रिम्स निदेशक डॉ. राज कुमार ने मंगलवार को अस्पताल भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान अपर निदेशक (प्रशासन) श्रीमती सीमा सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हिरेन्द्र बिरुआ, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शैलेश त्रिपाठी, डॉ. अजय कुमार, संपदा पदाधिकारी डॉ. शिव प्रिय समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे. ग्राउंड फ्लोर पर फिजियोथेरेपी विभाग के पास की दीवार में सीलन, प्लास्टर गिरना और लोहे की छड़ें बाहर निकली मिलीं. निदेशक ने तुरंत मरम्मत का आदेश दिया. विभाग की टूटी छत और अन्य कमजोर जगहों की भी मरम्मत करने को कहा.

हड्डी रोग विभाग की हालत सबसे ज्यादा खराब मिली. वहां ऑपरेशन थिएटर (OT) की छत टूटी हुई थी और लोहे की छड़ें बाहर दिख रही थीं. निदेशक ने कहा कि ऐसी स्थिति मरीजों की जान के लिए खतरा है. उन्होंने वैकल्पिक OT की व्यवस्था करने का आदेश दिया, ताकि मरीजों का इलाज प्रभावित न हो. कई दीवारों में सीलन और मकड़ी के जाले दिखे. इस पर डॉ. राज कुमार ने नाराज़गी जताई और कहा कि तुरंत सभी जगहों की सफाई और मरम्मत कराई जाए. पीछे के हिस्से में भी लोहे की छड़ें बाहर दिख रही हैं, जिसे सुरक्षा के नजरिए से तुरंत दुरुस्त करने को कहा. अस्पताल की दीवारों के पास पेड़ उग आए हैं. निदेशक ने नाराज़गी जताते पेड़ हटाकर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया.

The Real Khabar

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img