Wednesday, April 24, 2024
spot_img
Homeधर्म-कर्मपर्व तयोहरमोहननगर शिवमंदिर में नागपंचमी पर रुद्राभिषेक एवम कालसर्प पूजा किया गया

मोहननगर शिवमंदिर में नागपंचमी पर रुद्राभिषेक एवम कालसर्प पूजा किया गया

रिपोर्ट- संजय गुप्ता

डकरा। नागपंचमी के अवसर पर शुक्रवार को मोहन नगर शिव मंदिर के प्रांगण में रुद्राभिषेक एवम कालसर्प पूजा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया गया। पुरोहित आचार्य जितेंद्र पांडेय के द्वारा सारे अनुष्ठान सम्पन्न कराये गये। उन्होंने भक्तो को बतलाया ना धार्मिक मान्यता है कि नागपंचमी की पूजा से लोगों का जीवन कालसर्प दोष से मुक्त हो जाता है। वहीं भगवान शिव को नाग बहुत प्रिय है वे अपने गले में नाग देवता वासुकी को लपेते हुये हैं। यह पूजा से घर परिवार में सुख, शान्ति,स्मृद्धि आती है। इस अवसर पर मोहन नगर पूजा समिति के कृष्णा चौहान, नंदलाल चौहान प्रदीप ठाकुर, मुन्नू शर्मा, बुटन चौहान,रमेश चौहान,अरुण चौहान, शिवनारायण चौहान, रेणु देवी,अनिता देवी, चौहान, मंतोष चौहान, पंकज चौहान, भरत चौहान, सरस्वती देवी, बिन्दा देवी आदि मौजूद थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular