Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीरैयत विस्थापित मोर्चा ने एनके प्रबंधन से किया बैठक, विस्थापन नीति...

रैयत विस्थापित मोर्चा ने एनके प्रबंधन से किया बैठक, विस्थापन नीति पर हुई चर्चा

रिपोर्ट- संजय गुप्ता

डकरा खलारी। रैयत विस्थापित मोर्चा एनके एरिया समिति ने अपनी मांगों को लेकर बुधवार को एनके प्रबंधन के साथ महाप्रबंधक कार्यालय सभाकक्ष में बैठक कर वार्ता किया। इस दौरान विस्थापित नेताओ ने विस्थापितों को विस्थापित नीति के तहत मिलने वाली सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा किया गया। नेताओ ने कहा कि कई रैयत ग्रामीणों के जमीन पर उत्खनन किया जा रहा लेकिन उन लोंगो का लंबित नौकरी मुआवजा एवं पुर्नवास नीति का लाभ नहीं मिल पाया है। क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ गयी है रोड सेल के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराने,सीएसआर योजना को परदर्शीता से लागू करने, जामुन दोहर एव जेहली टॉड में भू धसान से दहशत परिवार को कवाटर देने आदि मांगे रखी गयी।

महाप्रबंधक संजय कुमार ने विस्थापित नेताओं को आश्वासन दिया कि जो भी वाजिब मांगे होगी उसे जल्द पूरा कर दिया जाएगा।
चुरी के रैयतों को नौकरी देने की जल्द प्रयास में प्रबंधन लगी है। रैयतों के सारे दस्तावेज मुख्यालय भेज दिया गया है।

बैठक में इकबाल हुसैन,केंद्रीय सचिव रामचन्द्र उराँव,केंद्रीय सदस्य रंथू उराँव,जगरनाथ महतो,अमृत भोगता, रामलखन गंझू,राजेश महतो,सुरेश कुमार महतो,पंकज महतो,प्रकाश महतो,बालेश्वर महतो,राकेश महतो,चंदन महतो आदि शामिल थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular