Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeकोहरामआंदोलननौकरी की मांग को लेकर जीएम के साथ बैठक किये रैयत ग्रामीण,...

नौकरी की मांग को लेकर जीएम के साथ बैठक किये रैयत ग्रामीण, मांग नहीं पूरी होगी तो 13 जुलाई से धरना में बैठेंगे चुरी के रैयत

रिपोर्ट- संजय कुमार

खलारी। नौकरी की मांग को लेकर चूरी के रैयत कल गुरुवार से चूरी परियोजना कार्यालय में 13 जुलाई तक शांतिपूर्वक धरना पर बैठेंगे। 13 जुलाई को प्रबंधन ने इस संबंध में कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया तो चूरी परियोजना में सभी प्रकार का काम बंद कराया जाएगा।

बुधवार देर शाम को महाप्रबंधक कार्यालय में रैयत और प्रबंधन के बीच हुई बैठक के बाद रैयतों ने यह निर्णय लिया है. ज्ञात हो कि रैयत यह लड़ाई पिछले 36 सालों से लड़ रहे हैं वर्तमान महाप्रबंधक संजय कुमार के कार्यकाल में कुछ रैयतों के नौकरी का रास्ता साफ हो गया है लेकिन कुछ मामला जमीन यूटीलाइजेशन के निमयों का पेंच में फंस गया है। इस पेंच को ठीक करने के लिए महाप्रबंधक ने 12 जुलाई का समय मांगा है। रैयत आठ जुलाई से बंद करने की घोषणा पूर्व से किये हुए थे इसलिए लोगों ने महाप्रबंधक के आश्वासन के सम्मान में बंद करने के बजाय अगले पांच दिन तक शांतिपूर्वक धरना देने का निर्णय लिया है। इसके पहले ग्रामीणों ने आज धवैयाटांड़ में एक बैठक किया जिसमें गांव के सभी रैयत परिवार और बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के नेता शामिल हुए बैठक के दौरान ही महाप्रबंधक ने वार्ता के लिए सभी को बुलाया इसके बाद देर शाम वार्ता हुई। इस अवसर पर एनके एरिया के सभी संबंधित अधिकारी और रैयत मौजूद थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular