Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeझारखंडसाहिबगंजसाहिबगंज//ग्रामीणों ने तीर, गुलेल और पत्थर से किया पुलिस पर हमला,जीप हुआ...

साहिबगंज//ग्रामीणों ने तीर, गुलेल और पत्थर से किया पुलिस पर हमला,जीप हुआ क्षतिग्रस्त

रांगा थाना क्षेत्र के तिलभिट्ठा गांव में मानव तस्करों को पकड़ने गई पुलिस पर ग्रामीणों आक्राेशित हो गए। ग्रामीण तीर, गुलेल, पत्थर समेत अन्य पारंपरिक हथियारों से लैस होकर पुलिस पर हमला बोल दिया। घटना मंगलवार रात की है। इस दौरान ग्रामीणों ने ईट पत्थर से पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस को अपना वाहन छोड़कर पैदल ही वहां से भागना पड़ा। कुछ पुलिसकर्मियों को चोट भी आई है। अतिरिक्त संख्या में पुलिस के आने की आशंका पर ग्रामीणों ने पत्थर रखकर सड़क जाम कर दिया है। ग्रामीणों का इस बात को लेकर विरोध है कि रात के समय पुलिस गांव में क्यों प्रवेश की।

वहीं, ग्रामीण ग्रुप बना कर सड़क पर बैठे हुए हैं। एसडीपीओ पीके मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस फिर से गांव में जाने की तैयारी कर रही है। दरअसल, थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआइ प्रमोद टुडू, एसआइ भारती कुमारी, केस आइओ एएसआइ कमलजीत चौधरी रात करीब 12 बजे मानव तस्करी के एक मामले में आरोपितों को गिरफ्तार करने गई थी। इसी दाैरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला बोल दिया।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरहरवा प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि भारी संख्या में पुलिस बल के साथ फिर से गांव जाने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। कुछ जवानों को भी मामूली चोट आई है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular