भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपाल उराँव कांग्रेस में शामिल हो गए. बुधवार को रांची के मोरहाबादी स्थित आवासीय कार्यालय में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने उनका स्वागत किया. श्री तिर्की ने गोपाल उराँव को कांग्रेस पार्टी का पट्टा और झंडा भेंट कर सदस्यता दिलाई.
गोपाल उराँव राँची जिले के बेड़ो प्रखंड अंतर्गत ग्राम सिजुआ के निवासी हैं. झारखण्ड जब नया राज्य बना था उस समय वह भारतीय जनता पार्टी में थे.
बाद में झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) में शामिल हुए. राँची जिला के अध्यक्ष बने और फिर जेवीएम के केंद्रीय समिति के टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इतने लंबे समय तक राजीनीतिक जीवन मे सक्रीय रहे गोपाल उराँव जी अब आगे का जीवन कांग्रेस पार्टी में देंगे.
गोपाल उराँव जी का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर बंधु तिर्की ने कहा है कि इससे पार्टी को मजबूती मिलेगी. कांग्रेस में सब लोग एक परिवार की तरह रहते हैं. पार्टी में अपनेपन का एहसास होता है.
मौके पर मजकूर सिद्दीकी, नकुल सिंह, करमा उराँव, मुदस्सिर हक, नवल सिंह सहित सैकड़ों कांग्रेस समर्थक उपस्थित रहे.
More Stories
टैक्स फेल और ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ जांच अभियान,15 वाहनों से वसूला गया 255650 रुपये का जुर्माना
इंदरजीत सिंह बने इंडियन यूथ कांग्रेस(आउटरीच सेल ) के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष
जेसीआई राँची ने एक्सपो उत्सव 2023 के ब्रोशर एवं पोस्टर का विमोचन किया