Monday, May 6, 2024
spot_img
Homeझारखंडगौ माता की सेवा मेरा राजधर्म हैं: बन्ना गुप्ता

गौ माता की सेवा मेरा राजधर्म हैं: बन्ना गुप्ता

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता हुए बन्ना आज टाटानगर गौशाला के गोपाष्टमी पूजा में सम्मिलित हुए और गौ सेवा की।इस अवसर पर उन्हें गौशाला प्रबंधन समिति के तरफ से सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने सर्वप्रथम पवनपुत्र अंजनी नन्दन हनुमान जी की आरती की और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया, मौके पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुधा गुप्ता भी मौजूद थीं।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने पत्नी संग गौसेवा की और गौ माता को भोजन करवाया, साथ ही उन्होंने उनके रखरखाव की जानकारी भी प्रबंधन से ली।

इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि गौ सेवा राजधर्म हैं, गौ माता की सेवा करना सबसे पूण्य का काम हैं, जिस तरह से टाटानगर गौशाला इनकी सेवा और हिफाजत करता है उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।

उन्होंने अपने तरफ से गौशाला के लिए 51 हजार रुपये का सहयोग राशि भी दिया, साथ ही प्रबंधन द्वारा सड़क मार्ग को चौड़ीकरण
की मांग को भी उन्होंने पूरी करने का आश्वासन दिया हैं।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष कैलाश
सरायवाला, महासचिव महेश गोयल, अशोक भलोटिया, राजकुमार चंद्रुका, कृपा शंकर मूनका,हरि सोंथालिया,अरुण बांकरेवाल, मुकेश मित्तल, कमल किशोर अग्रवाल, संदीप मुरारका, अपर्णा गुहा समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular