महाशिवरात्रि के शिव बारात को भव्य और विशाल बनाने के लिए श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर के एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड सरकार में मंत्री संजय यादव को अंगवस्त्र एवं पहाड़ी बाबा का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया एवं शिव बारात में शामिल होने के लिए सपरिवार आमंत्रित किया गया ।
इस वर्ष भव्य और विशाल बनाने पर चर्चा किया गया सबसे पहले महासमिति के अध्यक्ष राजेश साहू के द्वारा अंग वस्त्र एवं पहाड़ी बाबा का प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया गया एवं कार्यक्रम की पूरा रूप रेखा एवं मार्गो की जानकारी दि गई । मंत्री जी ने कहा की हर सम्भव महासमिति के साथ हैं और इस वर्ष शिव बारात भव्य और विशाल हो जो पूरे शहर के मन मोह ले इसको लेकर चर्चा किया।
आज के बैठक में मुख्यरूप से महासमिति के अध्यक्ष राजेश साहू , गगन कुमार,दीपक नंदा , बादल सिंह ,राजीव वर्मा , शुभाशीष चटर्जी , राजकुमार तलेजा ,उर्मिला चौधरी , स्वपना चटर्जी , राम सिंह, अमन सिंह आदि लोग मौजूद थे।