हजारीबाग सदर एसडीओ अशोक कुमार के सरकारी आवास पर हजारीबाग एसपी अरविंद कुमार सिंह , सीसीआर डीएसपी मनोज कुमार समेत कई थाना के प्रभारी जांच करने के लिए पहुंचे .जांच करने के दौरान आवास के अंदर दो लोगों से पूछताछ की गई है. उक्त दोनों के माली होने की संभावना लगाई जा रही है.
जिस जगह घटना घटी है उस जगह जांच कि गई. लगभग एक घंटे से अधिक समय तक वरीय पुलिस पदाधिकारी झील परिसर स्थित सरकारी आवास पर जांच किये है. इस दौरान सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए थे. बताया जाता है कि आवासीय परिसर में लगी सीसीटीवी कैमरे ख़राब पाये गये है।
एस आई की टीम ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है तथा कहा है कि जांच चल रहा है जल्द ही घटना का पटाक्षेप हो जायेगा.
वहीं झारखंड सरकार ने अधिसूचना जारी कर इन्हें हजारीबाग सदर अनुमंडल पदाधिकारी के पद से मुक्त कर दिया है।