आज दिनांक 5 – 6 – 21 को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर भाजपा नेता सोनू मिश्रा के नेतृत्व में सुंदर बिहार काली पूजा परिसर में पीपल, नीम, बरगद, पाकुड़, गूलर इत्यादि पौधों का रोपण किया गया एवं पौधा का वितरण किया गया।

रोपण एवं वितरण के पश्चात सोनू मिश्रा ने कहा कि, संक्रमण काल मे ऑक्सीजन के कमी से कई परिवारों ने अपनो को खोया है, इसलिए हमने यह निर्णय लिया कि इस मानसून सिर्फ ऑक्सीजन युक्त पौधों का रोपण किया जाएगा। ताकि लोग अपनी प्रतिरोधक क्षमता प्राकृति के जरिये मजबूत कर सके। उन्होंने यह भी बताया कि, चरणबद्ध तरीके से पौधा रोपण किया जाएगा। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील किया कि वो भी अपने स्तर से ऑक्सीजन युक्त पौधरोपण करें। पौधरोपण कार्यक्रम में, रवि कुमार, अनुराग कुमार, विक्की कुमार, अभिजीत आंनद, पीयूष कुमार समेत अन्य लोग थे।
More Stories
G-20 Summit में भाग लेने के लिए पहले डेलीगेट पहुंचे रांची,ब्राज़ील के डॉक्टर फेलिप सिल्वा बेल्लूसी पहुँचे रांची
जी-20, होली और शब ए बारात को लेकर अलर्ट पर रांची पुलिस, एसएसपी ने जारी किए खास निर्देश
मेन रोड की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, उच्चस्तरीय जाँच हो : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू