25.4 C
Jharkhand
Friday, June 20, 2025
spot_img
Homeझारखंडप्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी का प्रयास लाया...

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी का प्रयास लाया रंग

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी का प्रयास रंग लाया बोकारो जिले PENK नारायणपुर में हुए मॉब लीचिंग में मारे गए अब्दुल कलाम अंसारी को लेकर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने कल PENK थाना पहुंचकर फाइनल FIR दर्ज कराई।

तकनीकी कारणों की वजह मृतक के चाचा कलीम अंसारी ने जो केस दर्ज कराई थी उसमें मॉब लीचिंग की धारा नहीं बनती थी और प्रशासन भी यही चाहती थी की यह ममॉब लीचिंग की धारा ना बने लेकिन प्रदेश अध्यक्ष मंजूर अंसारी ने दिन भर PENK थाना के सामने धरना पर बैठकर प्रशासन को मजबूर कर दिया तब जाकर मॉब लिंचिंग की धारा जोड़ा गया।

श्री अन्सारी ने बोकारो एसपी से वार्ता कर अपराधियों को अबिलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की श्री मंजूर अंसारी ने कहा कि अगर जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है तो झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटि अल्पसंख्यक विभाग चुप नहीं बैठेगी और जोरदार आंदोलन करने पर बाध्य होगी।

The Real Khabar

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img