Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeझारखंडकफन बाँटती है, और खून बेचती है राज्य सरकार : बाबूलाल मरांडी

कफन बाँटती है, और खून बेचती है राज्य सरकार : बाबूलाल मरांडी

राज्य सरकार द्वारा खून की कीमत वसूलने के निर्णय लिए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह सरकार आम आदमी द्वारा दान दिए गए खून का कीमत वसूलने में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि यह सरकार आम लोगो को कफन बाँटती है और खून का सौदा करती है।

श्री मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार हर चीज का सौदा करने में लगी हुई है और यहां के खान-खनिज को लुटवाने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि इससे भी सत्ता में बैठे लोगों का मन नही भरा तो अब मरीजो से खून देने के नाम पर इसका कीमत वसूल रही है।

जबकि देश भर में मरीजो को निशुल्क मुहैया कराया जाता है लेकिन अब राज्य सरकार के लिए गए निर्णय के आलोक में सरकार मरीजो से खून की कीमत में लगे है।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के साथ-साथ सत्ताधारी दल के विधायक भी मुखर होकर सरकार के इस निर्णय का विरोध कर रहे है।
श्री मरांडी ने कहा कि कांग्रेसी विधायक डॉ इरफान अंसारी ने अपने सरकार पर खून बेचकर खजाना भरने का आरोप तक लगा दिया है।

कहा कि राज्य सरकार मंत्रियों के सुख सुविधा पर खर्च केलिये पैसे हैं लेकिन खून को मुफ्त देने की सोच नही है।

राज्य सरकार के इस जन विरोधी निर्णय का भाजपा पुरजोर विरोध करती है और इसे अविलंब वापस लेने की मांग करती है।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular