Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeझारखंडकोरोना से मृत लोगों के आश्रितों को राज्य सरकार देगी 50 हजार...

कोरोना से मृत लोगों के आश्रितों को राज्य सरकार देगी 50 हजार का सहयोग राशि: बन्ना गुप्ता

राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि कोरोना से मृतक हुए लोगों के परिजनों को राज्य सरकार 50 हजार रुपए का सहयोग राशि देगी।इस निर्देश को जारी करते हुए आपदा प्रबंधन मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि हेमंत सरकार जनता के सुख दुख में शामिल हैं, कोरोना से हुए मृतकों की कमी को तो हम पूरी नही कर सकते हैं लेकिन इस दुख की घड़ी में हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य के करीब 5133 मृतकों के लिए 25 करोड़ 26 लाख 50 हजार रुपये की राशि सभी 24 जिलों में आबंटित कर दी गई हैं।राज्य के सभी उपायुक्तों को निर्देश दिया गया है कि अपनी जिम्मेदारी पर इसे वितरित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।ये रकम आश्रितों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी।

मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि मृतक के परिवार इसके लिए सीओ ऑफिस में जाकर आवेदन दे सकते हैं, दूसरी प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन भी की जा सकती हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार संवेदनशील हैं इसलिए राज्य की जनता के आंसू पोछने के लिए ये छोटा सा कदम हैं।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular