Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeझारखंडदेवघरराजकीय श्रावणी मेला का विधिवत उदघाटन मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा किया गया

राजकीय श्रावणी मेला का विधिवत उदघाटन मंत्री बादल पत्रलेख द्वारा किया गया

मंत्री, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, झारखण्ड सरकार बादल के द्वारा श्रावणी मेला, 2022 का उद्घाटन किया गया। इस दौरान झारखण्ड सीमा पर अवस्थित दुम्मा कांवरिया पथ श्रावणी मेला का विधि-विधान पूर्वक शुभारंभ कराने हेतु 11 वैदिक पुरोहितों द्वारा बाबा बैद्यनाथ की पूजा के साथ विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला, 2022 का शुभारंभ कराया गया।

IMG 20220713 WA0011

इसके अलावे पूजा समाप्ति के अतिथियों द्वारा फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर श्रावणी मेला, 2022 उद्घाटन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की शुरूआत उपविकास आयुक्त डॉ0 कुमार ताराचन्द द्वारा स्वागत भाषण के साथ किया गया। अपने स्वागत भाषण में उप विकास आयुक्त ने मंत्री के साथ सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए मेला में कृत प्रशासनिक एवं नागरिक सुविधाओं से संबंधित व्यवस्थाओं का परिचय दिया गया।

इसके पश्चात मंत्री बादल द्वारा अपने संबोधन में सभी का संबोधन करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के अगुवाई में हम सभी मिलकर बाबा के भक्तों का स्वागत करेंगे। राज्य सरकार व जिला प्रशासन के साथ-साथ हम सभी के लिए यह अवसर है कि वे अपनी जिम्मेदारियों को समझें। सभी के भागीदारी के बिना इतना बड़ा आयोजन कतई सफल नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा सरकार आपके साथ है। आइये कदम से कदम मिलाकर चलें और अपने पुनीत कर्तव्य का पालन करें। देवघर अपने भव्य स्वरूप के साथ बाबाधाम आने वाले सभी कांवरियों के अभिनंदन के लिए तैयार है। साथ ही विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला को ओर भी कैसे बेहतर बनाया जाय, इस पर राज्य सरकार कार्य कर रही है। कोरोना महामारी के कारण दो वर्ष के बाद मेले का आयोजन हो रहा है। ऐसे में दोगुना श्रद्धालुओं की आने की संभावना है। ऐसे में सभी मिलकर मेले का सफलता से आयोजन करें, ताकि यहां आने वाले देवतुल्य श्रद्धालु एक अच्छी अनुभूति प्राप्त कर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।

कार्यक्रम के दौरान गोड्डा सांसद डॉ0 निशिकांत दूबे ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि राजकीय श्रावणी मेला में बाबाधाम आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले ये हम सभी की कामना है।

इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि 2015 के बाद राज्य सरकार के निदेशानुसार राजकीय श्रावणी मेला के दौरान वीआईपी, वीवीआईपी एवं आउट ऑफ टर्न दर्शन पूर्णरूप से बंद रहेगा। ऐसे में आवश्यक है कि आप सभी इस दिशा में सहयोग करें, ताकि बाबाधाम आने वाले देतुल्य श्रद्धालुओं को जलार्पण में किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। कार्यक्रम के अंत जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे संथाल परगना डीआईजी श्री सूदर्शन भगत, पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष चन्द्र जाट, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अभिजीत सिन्हा, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्री परमेश्वर मुण्डा, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा श्री विवेक मेहता, जेएमएम के जिला अध्यक्ष श्री संजय सिंह, काँग्रेस के जिला अध्यक्ष श्री मुन्नम संजय के साथ-साथ डीसी सेल व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular