Tuesday, April 30, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीबच्चे अपने संस्कृति को जाने इसलिए इस तरह के आयोजन जरूरी-संजय सेठ

बच्चे अपने संस्कृति को जाने इसलिए इस तरह के आयोजन जरूरी-संजय सेठ

रांची के सांसद संजय सेठ के द्वारा आज मकर संक्रांति के अवसर पर ओटीसी मैदान हेहल में भव्य नमो पतंग उत्सव का आयोजन किया गया पतंग उत्सव में बड़ी संख्या में बच्चे सहित महिला ,पुरुषों ने पतंग उड़ा कर इस उत्सव का आनंद लिया
सांसद सेठ के द्वारा विगत 16 सालों से लगातार नमो पतंग उत्सव का आयोजन किया जाता रहा है।
इस अवसर पर सांसद संजय सेठ ने कहा आज के बच्चों की दुनिया और दोस्ती मोबाइल तक सीमित होकर रह गई है ,आज के बच्चे अपनी संस्कृति को जाने इसलिए इस तरह के आयोजन किया जाते हैं अपनी सनातनी संस्कृति के बारे में आज के बच्चों को बताने की जरूरत है कैसे पर्व त्योहार हमारे बुजुर्ग मानते थे हो सके तो बच्चों को त्यौहार में शामिल कर अपनी संस्कृति के बारे में बताएं जो समाज अपनी भाषा और सांस्कृतिक को भूल गए वह समाज कभी आगे नहीं बढ़ सकता इसलिए सभी त्योहारों में बच्चों को जरूर लेकर जाएं आज के पतंग उत्सव में बच्चों के बीच पतंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस पतंग उत्सव में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,अबकी बार 400 पार, प्रिंट के पतंग विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। सांसद सेठ के द्वारा सफाई कर्मियों के बीच कंबल का वितरण किया गया साथ ही कार्यक्रम में शामिल लोगों के बीच चूड़ा गुड़ का वितरण किया गया अंत में सर्वश्रेष्ठ पतंग बाज को संसद सेठ के द्वारा पुरस्कृत भी किया गया ।

आज के इस अवसर पर इस कार्यक्रम के संयोजक रविंद्र कुमार पडरा मंडल के अध्यक्ष सुबेश पांडे विकास कुमार रवि एसडी सिंह सतीश सिंह आलोक परमार रवि मेहता सुधीर सिंह ललन श्रीवास्तव नीरज चौधरी राज वर्मा नीरज नायक सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे

The Real Khabar

RELATED ARTICLES

Most Popular