Saturday, May 4, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीखलारी में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, भगवान महावीर मेडिका के...

खलारी में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, भगवान महावीर मेडिका के डॉक्टरों की टीम करेगी जांच: कुमार रौशन

क्षेत्र के समाजसेवी जनसेवक कुमार रोशन ने खेलारी बाजार टांड में प्रेस वार्ता का आयोजन किया एवं निशुल्क नेत्र जांच शिविर चिकित्सा शिविर संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कल दिनांक 2 जुलाई को शिव मंदिर खलारी बाजार के प्रांगण में निशुल्क नेत्र चिकित्सा का आयोजन किया जाएगा जिसमें रांची स्थित भगवान महावीर मेडिका के डॉक्टरों की टीम के द्वारा आधुनिक मशीनों से आम जनता का नेत्र जांच किया जाएगा एवं इस जांच शिविर में मोतियाबिंद आदि रोगों की पुष्टि होती है तो उसक इलाज भगवान महावीर मेडिका अस्पताल में निशुल्क किया जाएगा।

खेलारी में यह आयोजन एक हफ्ते तक चलेगा

2 जुलाई को खेलारी बाजार ,3 जुलाई को आजाद बस्ती, 4 जुलाई को डैम धौड़ा , 5 जुलाई को किरी धौड़ा और 6 जुलाई को बड़की टांड में इस कैंप का आयोजन किया जा रहा है
मौके पर जनसेवक कुमार रोशन ने बताया खलारी की जनता को ज्यादा से ज्यादा इस कैंप का लाभ मिले इसके लिए प्रयास किया जा रहा है अखबार, पोस्टर एवं पंपलेट के माध्यम से इस शिविर का प्रचार किया जा रहा है ,हमारा लक्ष्य है गरीब जनता ज्यादा से ज्यादा इस जांच शिविर से लाभान्वित हों । जांच शिविर में समाजसेवी महेश कुमार मनीष , अमर लोहरा ,मोनू रजक , आदि मौजूद रहेंगे ।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular