Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeझारखंडभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 97 वे स्थापना दिवस पार्टी के राज्य कार्यालय...

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 97 वे स्थापना दिवस पार्टी के राज्य कार्यालय में मनाया गया

सर्वप्रथम पार्टी के स्थापना स्वरूप पार्टी के लाल झंडा की महत्व पर कॉमरेड अजय कुमार सिंह ने बताया, साथ ही कहा कि देश के इतिहास में कम्युनिस्ट पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो अब तक अपने नीति सिद्धांतों और पार्टी के सिंबल के साथ खड़ी है जबकि देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों में कई फेरबदल पार्टी का नाम सिंबल या झंडे तक बदल गए लेकिन कम्युनिस्ट पार्टी अब भी अपने उसी रंग नीति सिद्धांत और कर्तव्यों के साथ खड़ी है , पार्टी का लाल झंडा कॉमरेड बाबूलाल एवं कॉमरेड प्रदीप राय द्वारा संयुक्त रूप से लहराया गया, इसके पश्चात इस बीच पार्टी के साथी जो शहीद हुए या जिनका इंतकाल हुआ उन साथियों के कॉमरेड उमेश नजीर, कॉमरेड कामेश्वर प्रसाद, कॉमरेड केवला उरांव एवं सोमरी किस्पोट्टा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई , इस अवसर पर राजनीतिक एवं सामाजिक परिदृश्य एवं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया, परिचर्चा के संबंध में पार्टी के जिला सचिव अजय कुमार सिंह ने प्रकाश डाला, परिचर्चा के समारोह की अध्यक्षता संयुक्त रूप कॉमरेड सच्चिदानंद मिश्र एवं एटक के नेता कामरेड अशोक यादव ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर 100 प्रस्ताव दिवंगत साथियों के प्रति कॉमरेड सच्चिदानंद द्वारा प्रस्तुत किए गए एवं 1 मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई… परिचर्चा प्रारंभ करते हुए कॉमरेड बाबूलाल ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी के जन्म से लेकर अब तक ऐसा विकट परिस्थिति पार्टी के समक्ष कभी नहीं था, वर्तमान स्थिति पर भारत के राजसत्ता पर दक्षिणपंथी, प्रतिक्रियावादी, संप्रदायिक शक्ति ने कब्जा कर लिया है .. भारत के सभी लोकतांत्रिक संस्थाओं को सम्प्रदायिकरण किया जा रहा है , भारत की अर्थव्यवस्था को वर्ल्ड बैंक, इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड , मल्टीनैशनल कंपनी एवं वर्ल्ड ट्रेड सेंटर को सौंप दिया गया है। इधर सरकारी क्षेत्र जो मजदूर किसानों के संघर्ष फलस्वरुप अस्तित्व में आया था जो भारत की अर्थव्यवस्था का रीढ़ है , उसे देशी-विदेशी पूंजीपतियों के हाथों कौड़ी के मूल बेचा जा रहा है। डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद चौधरी ने पार्टी के संघर्षों पर प्रकाश डाला, समारोह में पार्टी के वरिष्ठ साथियों को सम्मानित किया गया… जिसमें कॉमरेड बाबूलाल कॉमरेड प्रदीप राय को सम्मानित किया गया.. मरणोपरांत कॉमरेड उमेश नजीर, कॉमरेड कामेश्वर प्रसाद, कॉमरेड केवला उरांव को सम्मान प्रदान किया गया। मंच का संचालन छात्र नेता कामरेड मेहुल मृगेंद्र ने किया अंत में कॉमरेड अशोक यादव की अध्यक्षता भाषण के साथ समारोह का समापन हुआ।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार गौतम चौधरी , राजद के राजेश यादव, फरजाना फारूकी, नाज परवीन, शहजादी खातून, सना खातून, कशिश खातून, हिना खातून, प्रिया प्रवीण, सुभा, वीरेंद्र विश्वकर्मा, श्यामल चक्रवर्ती, मनोज ठाकुर, अनिकेत चौधरी, देबू घोष, मोइजुद्दीन, जूही
सिंह सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular