Monday, April 15, 2024
spot_img
Homeझारखंडदेवघरसरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी जागरूकता रथ को हरी...

सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री के आदेशानुसार आज दिनांक-05.01.2020 को सूचना भवन परिसर से जिला जनसमपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार द्वारा राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। ज्ञात हो कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से देवघर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु एलईडी भैन का संचालन किया जाएगा।

इसके अलावे इस अवसर पर मीडिया बंधुओं से बात करते हुए जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि राज्य सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की ओर से देवघर जिला को 01 एलईडी भैन प्रदान किया गया है, जिसका परिचालन 15 दिनों तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों में किया जाएगा। साथ ही इसके माध्य से झारखण्ड सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ ही इस बात की भी जानकारी दी जाएगी कि उपरोक्त ययोजना का लाभ लाभुक द्वारा किस प्रकार से लिया जा सकता है।

इस अवसर पर उपरोक्त के अलावे सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार विद्यार्थी, जिला जनसंपर्क कार्यालय के कर्मी विक्रमजीत, निर्भय शंकर ओझा, उपेंद्र सिंह, पुजा वर्मा आदि उपस्थित थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular