Friday, April 26, 2024
spot_img
Homeझारखंडसंयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत 27 सितम्बर के भारत बंद को वामदलों...

संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत 27 सितम्बर के भारत बंद को वामदलों ने किया समर्थन

आज वाम दलों की बैठक भाकपा कार्यालय में हुई , जिसमें भाकपा, भाकपा_माले ,राजद,माकपा, मासस एसयूसीआई आदी कई संगठनों ने भाग लिया। बैठक में प्रस्ताव पारित कर भारत बंद को सफल बनाने की अपील राज्य की जनता से की है। नेताओंने कहा की महंगाई और बेरोजगारी देश का बडा सवाल बन गया है , कृषि कानून अगर लागू हो गया तो देश में भूख का स्कोर और हाई हो जाएगा। कृषि कानून के खिलाफ किसानों के साथ पुरा देश खड़ा हैं रांची समेत राज्य के सभी जिलों में बंद का व्यापक असर पड़ेगा।

बैठक की अध्यक्षता राजद के वरीय उपाध्यक्ष राजेश यादव ने किया। बैठक में भाकपा माले के जिला सचिव भुवनेश्वर केवट, भाकपा के जिला सचिव ,अजय सिंह माकपा ज़िला सचिव सुखनाथ लोहारा, एसके रॉय ,एसयूसीआई नेता , मिंटू पासवान ,मासस नेता सुशांतो मुखर्जी समेत कई नेतागण उपस्थित थे। बंद की सफ़लता के लिए झारखण्डचेंबरऑफकॉमर्स समेत व्यवसायिक संगठनों, बस ट्रानसपोर्ट एसोशिएसन ,टेंपो टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारियों से मिलकर बंद का समर्थन करने , प्रचार प्रसार, मशाल जुलूस निकालने का फैसला लिया गया।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular