Saturday, April 20, 2024
spot_img
HomeझारखंडWeather: सामान्य से कम हुआ अधिकतम तापमान, ठंड से अभी राहत नहीं

Weather: सामान्य से कम हुआ अधिकतम तापमान, ठंड से अभी राहत नहीं

रांची : राज्य के करीब-करीब सभी जिलों का weather अधिकतम तापमान सामान्य से कम हो गया है. राजधानी का सामान्य तापमान 20 डिग्री के आसपास है. यह सामान्य से करीब तीन डिग्री सेल्सियस कम है. राजधानी सहित राज्य के कई जिलों में सुबह के नौ बजे तक कोहरा छाया रहता है. कोहरा और धुंध के कारण सूर्य की किरण खिली नहीं रहती है.

नौ बजे के बाद ही धूप खिल रही है. हवा की गति सामान्य से थोड़ी तेज होने के कारण ठंड का एहसास ज्यादा हो रहा है. मौसम केंद्र की ओर से कहा गया है कि सात जनवरी तक मौसम इसी तरह रहेगा. डालटनगंज का अधिकतम तापमान वहां के सामान्य तापमान से 2.6 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया है.

राज्य के करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेसि के आसपास और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि के करीब है. रविवार को राजधानी का न्यूनतम तापमान आठ डिग्री सेसि रहा. जमशेदपुर का 10.8, डालटनगंज का 11.5, बोकारो का 9.1, चाईबासा का 10, देवघर का 9.6, हजारीबाग का 8.9 तथा गिरिडीह का 10.3 डिग्री सेसि न्यूनतम तापमान रहा. Weather

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular