कोकर का सरनाटोली जो वार्ड 8 में आता है वहां की सड़कों का हाल काफी खराब है।अलम यह है कि लोगों को गाड़ी से गुजरने में भी तकलीफ होती है और पैदल चलने वाले भी अलग परेशान।
राज्य में नगर निकाय का चुनाव काफी दिनों से लंबित है,जिस वजह से निवर्तमान पार्षद भी सक्रिय नहीं है और पूर्व पार्षद प्रत्याशी अपने होर्डिंग से सड़कों पर छाए हुए हैं।
जनता आखिर अपनी समस्या बताएं तो बताएं किसे?
निवर्तमान पार्षदों और पूर्व प्रत्याशियों को जरूरी मुद्दों को संबंधित अधिकारियों के समक्ष ले जाकर उन समस्याओं का समाधान कराना चाहिए।
लेकिन पार्षद भी मस्त है और पूर्व प्रत्याशी होर्डिंग लगा कर मस्त है।