25 C
Jharkhand
Friday, June 20, 2025
spot_img
Homeझारखंडरांचीसंवेदक ने नाली निर्माण कार्य छोड़ा अधूरा,जिसके वजह से नाली का पानी...

संवेदक ने नाली निर्माण कार्य छोड़ा अधूरा,जिसके वजह से नाली का पानी सड़क पर बह रहा है

रांची सिटीजन फोरम की बैठक वार्ड 35 अंतर्गत इलाही नगर, पुंदाग में अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में हुई, जिसमें उपस्थित स्थानीय लोगों ने फोरम के पदाधिकारियों को बताया कि वार्ड 35 के इलाही नगर क्षेत्र में पानी की भारी समस्या है और प्रतिदिन केवल एक टैंकर पानी निगम के द्वारा आपूर्ति होता है, जो भी की साफ और स्वच्छ नहीं है, शाम तक पानी स्टोर रखने पर पानी पीला रंग का हो जाता है, साथ ही यहां पर नाली का निर्माण पिछले वर्ष कराया गया था, जिसको संवेदक ने आधा-अधूरा छोड़ दिया है, जिससे नाली का पानी सड़क में बहता है और सड़क क्षतिग्रस्त हो रहा है तथा जल जमाव होता है, जिससे लोग परेशान रहते हैं।

साथ ही उपस्थित लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में कोई भी खेल का मैदान या पार्क नहीं है और ना ही कोई तालाब है, तथा स्ट्रीट लाइट वर्षों से खराब पड़ी हुई है, जिसका मेंटेनेंस नहीं हो रहा है और वर्ष 2022-23 में पाइपलाइन बिछाकर घरों में नल का कनेक्शन दे दिया गया, लेकिन अभी तक पानी की आपूर्ति शुरू नहीं की गई है। इस फोरम के अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को रांची नगर निगम का टोल फ्री नंबर और वार्ड 35 के सुपरवाइजर तथा सुपरवाइजर का नंबर दिया, साथ ही सभी समस्याओं को लिखित रूप से रांची नगर निगम के प्रशासक को अवगत कराने हेतु पत्राचार का निर्णय लिया गया।

बैठक में अध्यक्ष दीपेश निराला, वार्ड 7 के संयोजक अमरनाथ चौबे, वार्ड 3 के वार्ड समिति सदस्य संदीप कुमार, रेणुका तिवारी, सहित वार्ड 35 के सहसंयोजक विनय कुमार और रशीद अहमद, मोहम्मद रिजवान, शहंशाह खान, मोहम्मद इरफान अंसारी, मोहम्मद इम्तियाज, रेयाजुल अंसारी, समीउल्लाह अंसारी, साहब अंसारी, साहिल अंसारी, रेयायुल अंसारी, मोहम्मद मुस्तकीम, मोहम्मद दानिश आलम, मोहम्मद खुर्शीद, अरशद अंसारी, मोहम्मद नौशाद अंसारी, अब्दुल कुदुस खां, मोहम्मद इस्लाम, अनायत करीम, हसरत अंसारी, दानिश राजा, शमशाद अहमद, इत्यादि उपस्थित हुए। धन्यवाद ज्ञापन रशीद अहमद ने किया।

The Real Khabar

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img