कांग्रेस छात्र संगठन झारखंड एन.एस.यू.आई प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह का सेवा कार्य लगातार 47 वे दिन जारी है। इंदरजीत सिंह के हेल्पलाइन नंबर पे छात्रों ने संपर्क किया। कुछ छात्र जो बिहार और कोलकाता के रांची में रह के पढ़ाई कर रहे उन्हें राशन की जरूरत है। इंदरजीत सिंह एवं टीम ने उन्हें महीने भर का राशन उपलब्ध करवाया।

धुर्वा, हटिया, बिरसा चौक एवं सेक्टर 2 के जरूरतमंद परिवारों को भी राशन, मास्क उपलब्ध करवाया गया एवं वैक्सीन लेने के लिए जागरूप किया। इंदरजीत सिंह ने कहा कोई भी परिवार भूखा न रहे। जिन्हें भी कुछ भी जरूरत हो उनसे संपर्क करे। मौके पर इंदरजीत सिंह, आरुषि वंदनां, आकाश रजवार, आकाश बाबा, प्रणव सिंह, राहुल महतो मौजूद थे।
More Stories
G-20 Summit में भाग लेने के लिए पहले डेलीगेट पहुंचे रांची,ब्राज़ील के डॉक्टर फेलिप सिल्वा बेल्लूसी पहुँचे रांची
जी-20, होली और शब ए बारात को लेकर अलर्ट पर रांची पुलिस, एसएसपी ने जारी किए खास निर्देश
मेन रोड की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, उच्चस्तरीय जाँच हो : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू