25 C
Jharkhand
Friday, June 20, 2025
spot_img
Homeझारखंडजेएससीए चुनाव के लिए 'द टीम' ने दाखिल किया नामांकन

जेएससीए चुनाव के लिए ‘द टीम’ ने दाखिल किया नामांकन

आगामी 18 मई को आहूत जेएससीए प्रबंधन समिति के चुनाव के लिए ‘द टीम’ के सभी प्रत्याशियों ने आज जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम परिसर में नामांकन दाखिल किया।

‘द टीम’ से नामांकन दाखिल करने वाले जेएससीए सदस्यों का विवरण –

  • अध्यक्ष: अजय नाथ शाहदेव उपाध्यक्ष: संजय पांडे
  • सचिव: सौरभ तिवारी (पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)
  • सहसचिव: शाहबाज नदीम (पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर)
  • कोषाध्यक्ष: अमिताभ घोष

मैनेजिंग कमेटी संजय जैन, रमेश कुमार, मिहिर प्रीतेश तोपनो, परवेज खान, रत्नेश कुमार सिंह

स्कूल एंड क्लब रिप्रेजेंटेटिव : उमा महेश्वर रावद

टीम से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव ने बताया कि जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष स्व अमिताभ चौधरी जी के पदचिन्हों पर चलते हुए जेएससीए की गरिमा का निर्वहन करते हुए इसके उद्देश्यों को पूरा करना हमारा मकसद है । राज्य में क्रिकेट के उत्तरोत्तर विकास और झारखंड के प्रत्येक जिले में खिलाड़ियों को बेहतर साधन संसाधन के आगे बढ़ाने व तराशने के लिए हम कृतसंकल्प हैं।रांची में क्रिकेट स्टेडियम बनने के बाद यह पहला चुनाव है जब हम सबके बीच अमिताभ चौधरी जी नहीं हैं, उनकी कमी हम बेहद महसूस कर रहें हैं। स्व चौधरी जी ने झारखंड में क्रिकेट को बुलंदियों तक पहुंचाने का सपना देखा था जिसे उन्होंने अपने मेहनत व लगन से पूरा किया। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमने उनके साथ काम किया। उनके बहुत सपने जो अधूरे रह गये हैं उसे हम पूरा करने के लिए कृतसंकल्प हैं। श्री शाहदेव ने बताया कि जेएससीए की गरिमा को अक्षुण्ण रखने व राज्य में क्रिकेट के विकास के लिए वे चुनाव लड़ रहे हैं। जेएससीए के सभी माननीय सदस्यों का साथ व आशीर्वाद उनके साथ है।’द टीम’ के बारे में उन्होंने बताया कि यह एक संपूर्ण टीम है‌ जिसमें हमारे झारखंड के पूर�

The Real Khabar

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img