Friday, May 3, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीकोल मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी की टीम ने एनके एरिया का किया...

कोल मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी की टीम ने एनके एरिया का किया दौरा,चुरी भूमिगत खदान का निरीक्षण कर उत्पादन का लिया जायजा

रिपोर्ट- संजय कुमार

खलारी डकरा। कोल मंत्रालय के एडिशनल सेक्रेटरी वीके तिवारी ने एनके एरिया के चुरी भूमिगत कोयला खदान का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने खदान के अंदर प्रवेश कर आधुनिक तकनीकी से कोयला निकालने की विधि का जायजा लिया।

WhatsApp Image 2021 07 13 at 3.58.36 PM

ऑस्ट्रेलिया से मंगाए 20 करोड़ की लागत से कोल इंडिया द्वारा खदान के अंदर कामगारों को आने जाने के लिए खरीदी गई दो मैन राइडिंग व्हीकल को देखा। इसके बाद परियोजना परिसर में साथ आये टीम सदस्यो के साथ पौधारोपण किया। बताया जाता कोल मंत्रालय के 1000 मिलयन टन कोयला उत्पादन की निजी फैसले को लेकर एडिशनल सेक्रेटरी की टीम कोल इंडिया के अनुषंगी कंपनियों का दौरा कर रहे है। दौर में आये टीम में एडिशनल सेक्रेटरी वीके तिवारी के अलावे मंत्रालय के विजयलक्ष्मी तिवारी, पीयूष कुमार, पी एस प्रसन्ना, और सीसीएल के सीएमडी पीएम प्रसाद शामिल थे। एनके महाप्रबंधक संजय कुमार,चुरी पीओ विनेश शर्मा ने निरीक्षण टीम को खदान का विस्तार पूर्वक जानकारी दिया। इस मौके पर एरिया के सभी विभाग के विभागाध्यक्ष मौजूद थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular