Tuesday, April 30, 2024
spot_img
Homeझारखंडसदर अस्पताल स्थित औषधि विभाग से नकली दवाओं के जप्त सैंपल की...

सदर अस्पताल स्थित औषधि विभाग से नकली दवाओं के जप्त सैंपल की चोरी

सदर अस्पताल स्थित औषधि विभाग से नकली दवाओं के जप्त सैंपल की चोरी गत दिनों हो गई थी। यह सैंपल की चोरी एक सोची समझी साजिश के तहत की गई है। लगता है कि ड्रग माफियाओं को बचाने के लिए यहां से उन्हीं दवाओं की सैंपल की चोरी होती है जो दो-तीन महीने पहले ड्रग इंस्पेक्टरों के द्वारा जप्त की जाती है।

सीपीआई और आरजेडी ने डायरेक्टर औषधि औषधि विभाग से मिलकर इस पर भी गंभीर आपत्ति जताई थी और उनसे मांग की थी कि जो भी कर्मचारी या ड्रग इंस्पेक्टर इस चोरी की साजिश में शामिल होंगे उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर उचित कार्रवाई करें। कई दिन बीत गए परंतु अभी तक कोई भी उचित कार्यवाही नहीं की गई। ऐसा प्रतीत होता है कि ड्रग इंस्पेक्टर और कर्मचारी लोग ड्रग माफियाओं के दबाव में आकर काम करते हैं ।

सरकार की आंखों में धूल झोंकने का काम करते हैं और सरकार को लाखों रुपया का राजस्व की हानि पहुंचाते नकली दवाइयों का प्रचलन रांची में लगातार बढ़ रहा है । यह ड्रग माफिया और ड्रग इंस्पेक्टरों की मिलीभगत से कारोबार रांची शहर के में फल फूल रहा है । लाखों रुपए का लेनदेन होता रहा है इसी साजिश के तहत नकली दवाओं का सैंपल सदर अस्पताल के प्रांगण से वहां के कर्मचारियों की मिलीभगत से ड्रग माफियाओं ने करवाया। इस पर कोई भी कार्रवाई अभी तक नहीं हुई है जो दर्शाता है कि इस मामले को भी रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है।

जनहित में सीपीआई आरजेडी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर इन ड्रग माफियाओं को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का मांग करेगी और रांची में नकली दवाओं का जो व्यापार फल फूल रहा है उस पर रोक लगाने की मांग को लेते हुए कल दिनांक 10दिसम्बर को स्वास्थ मंत्री से मुलाकात करेगी।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular