Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीरांची में 11 से 15 अक्टूबर तक सुबह 8 से दूसरे दिन...

रांची में 11 से 15 अक्टूबर तक सुबह 8 से दूसरे दिन सुबह 4 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा, 4 बजे शाम के बाद निजी वाहन पर भी नो एंट्री

दुर्गा पूजा पूजा को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है, ताकि पूजा के दौरान ट्रैफिक स्मूद रहे। इसके लिए ट्रैफिक SP रेशाम रमेशन ने शहर के ट्रैफिक प्लान से संबंधित दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

शहर में 11 से 15 अक्टूबर तक हर दिन सुबह 8 से दूसरे दिन सुबह 4 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। शहर में कुछ प्रमुख मार्गों पर निजी व यात्री वाहनों का प्रवेश भी हर दिन शाम 4 से अगले दिन प्रात: 4 बजे तक वर्जित रहेगा। शहर में 39 स्थानों पर ड्रॉप गेट रहेंगे।

भारी वाहनों के लिए भी रूट निर्धारित

पिस्का मोड़ से हजारीबाग रोड जाने वाले वाहन तिलता चौक से रिंग रोड लॉ यूनिवर्सिटी होकर हजारीबाग रोड की ओर जाएंगे। हजारीबाग रोड से लातेहार, पलामू, गढ़वा, इटकी रोड, सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा रोड, पिस्का मोड़ जाने वाले वाहन रिंग रोड लॉ यूनिवर्सिटी तिलता चौक होकर जा सकेंगे। खूंटी की ओर से आने वाले बड़े वाहन रिंग रोड होते हुए रामपुर, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिलवे, खेलगांव, बूटी मोड़ होते हुए हजारीबाग की ओर जा सकेंगे।

जमशेदपुर से आने वाली गाड़ी का भी रूट भी बदला

वहीं जमशेदपुर रोड से हजारीबाग रोड जाने वाले सभी वाहन नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिलवे, खेलगांव, बूंटी मोड़ होकर हजारीबाग रोड से आगे परिचालन कर सकेंगे। वहीं, हजारीबाग रोड से जमशेदपुर जाने वाले सभी बड़े वाहन खेलगांव, टाटीसिलवे, दुर्गा सोरेन चौक, नामकुम होकर जा सकेंगे। वहीं, गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड से जमशेदपुर जाने वाले वाहन व जमशेदपुर रोड से गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड जाने वाले वाहन रिंग रोड (सिठियो) होकर जा सकेंगे।

जानिए…किस रूट में कहां से कहां तक जा पाएंगे वाहन

1. सभी निजी वाहनों, ऑटो, ई-रिक्शा का परिचालन कचहरी चौक से शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, रतन पीपी से सुजाता चौक तक वर्जित रहेगा। ओवरब्रिज की ओर से मेन रोड आने वाले ऐसे सभी वाहन सैनिक मार्केट या जीईएल चर्च कॉम्पलेक्स तक ही आएंगे।
2. हरमू की ओर से किशोरगंज होकर रातू रोड की ओर आने वाले चारपहिया वाहन किशोरगंज चौक से आगे पहाड़ी मंदिर मोड़ से मीनाक्षी सिनेमा मोड़ व रातू रोड होकर पिस्का मोड़ की ओर जाएंगे।
3. हरमू बाइपास से पिस्का मोड़ जाने वाले चारपहिया वाहन बीजेपी कार्यालय के समीप (पेट्रोल पंप) से पीपर टोली होते हुए पिस्का मोड़ की तरफ जाएंगे।
4.लालपुर से कोकर और कोकर से लालपुर की ओर आने-जाने वाले वाहन सदर थाना होते हुए जाएंगे।
5. सभी प्रकार के मिनीडोर, छोटे व्यावसायिक व यात्री वाहन धुर्वा, बिरसा चौक, डोरंडा, सुजाता चौक, मुंडा चौक, बहुबाजार, कांटाटोली चौक, लालपुर होते हुए कचहरी चौक तक परिचालन कर सकेंगे। वापसी में ऐसे वाहन लालपुर, कांटाटोली, बहुबाजार, सुजाता चौक व राजेंद्र चौक होते हुए धुर्वा तक जा सकेंगे।
6.कांके रोड से कचहरी चौक की तरफ आने वाली छोटी गाड़ियां सीसीएल (दरभंगा हाउस) मोड़ तक, लालपुर चौक से आने वाली छोटी गाड़ियां जेपीएससी कार्यालय तक ही आ पाएंगी।
7.बरियातू से गाड़ियां लाइन टैंक रोड स्थित रामगढ़ पड़ाव तक आएंगी। लालपुर से अलबर्ट एक्का चौक आने वाली छोटी गाड़ियां प्लाजा चौक तक और डंगराटोली चौक से मिशन चौक तक ही आ सकेंगी।
8.कांके रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर चौक, रणधीर वर्मा चौक होकर करमटोली से बूटी मोड़ होते हुए गंतव्य तक जा सकेंगी।
9. हरमू रोड से आने वाली गाड़ियां अरगोड़ा से कडरू, सुजाता, मुंडा चौक होते हुए कांटाटोली जा सकेंगी।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular