Friday, April 19, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीदुर्गा पूजा को लेकर रांची में ऐसी होगी ट्राफिक व्यवस्था, 11 से...

दुर्गा पूजा को लेकर रांची में ऐसी होगी ट्राफिक व्यवस्था, 11 से 15 अक्टूबर तक 12 घंटे शहर में वाहनों की नो इंट्री

रांची ट्रैफिक पुलिस की ओर से शहर में दुर्गा पूजा को लेकर नई यातायात व्यवस्था तैयार की गई है। यह व्यवस्था 11 से 15 अक्तूबर तक राजधानी में बहाल रहेगी। इस संबंध में शुक्रवार को ट्रैफिक एसपी रेशमा रमेशन की ओर से निर्देश जारी किया गया है। निर्धारित तारीख तक निजी और यात्री वाहनों का प्रवेश 12 घंटे तक और भारी वाहनों का प्रवेश 20 घंटे तक वर्जित रहेगा।

शहर के कई इलाके में निजी वाहन नहीं चलेंगे

शहर के प्रमुख इलाके कचहरी चौक से शहीद चौक, मेन रोड, सुजाता चौक तक निर्धारित तारीख तक निजी वाहन, ऑटो, ई-रिक्शा का परिचालन नहीं होगा। इसके अलावा सभी तरह के व्यावसायिक एवं यात्री वाहन और मिनीडोर, धुर्वा, बिरसा चौक, डोरंडा, सुजाता चौक, मुंडा चौक, बहुबाजार, कांटाटोली, डॉ राजेंद्र प्रसाद चौक होकर धुर्वा तक जा सकेंगे। पिस्का मोड़ से रातू रोड चौराहा तक आने वाली सभी छोटी गाड़ियां राणी सती मंदिर लेन, पहाड़ी मंदिर, हरमू रोड, किशोरगंज चौक से होकर हरमू चौक की ओर जाएंगी। हरमू की ओर से ऐसे वाहनों का परिचालन किशोरगंज चौक तक होगा। इसी मार्ग पर रातू रोड की ओर आने वाले वाहन पहाड़ी मंदिर रोड, राणी सती मंदिर लेन से होकर रातू रोड मुख्य मार्ग पहुंचेंगे। हरमू बाईपास रोड से पिस्का मोड़ की ओर जाने वाले छोटे चार पहिया वाहन बीजेपी कार्यालय के पीछे से पीपरटोली होकर ईटकी रोड आएंगे। कांके रोडसे कचहरी चौक तक आने वाली छोटी गाड़ियां सीसीएल दरभंगा हाउस मोड़ तक, लालपुर चौक से आने वाले वाहन जेपीएससी कार्यालय तक, बरियातू रोड से मेन रोड आने वाले वाहन लाइन टैंक रोड में रामगढ़ स्टैंड तक, लालपुर थाना की ओर से मेन रोड आने वाले वाहन प्लाजा चौक तक, डंगराटोली चौक से सर्जना चौक तक आने वाले वाहन मिशन चौक तक आएंगे। लालपुर से कोकर एवं कोकर से लापुर के बीच आने वाले वाहन सदर थाना होते हुए आना-जाना करेंगे। वहीं, हरमू रोड से आने वाली गाड़ियां राम मंदिर चौक, रणधीर वर्मा चौक होकर करमटोली और आगे बूटी मोड़ होते हुए गंतव्य के लिए निकलेंगे।

शहर में पांच स्थान पर वाहन पड़ाव की व्यवस्था

शहर में पूजा को लेकर पांच स्थान पर अलग-अलग रूट से आए वाहनों के लिए पड़ाव की सुविधा बहाल की गई है। राजधानी में सैनिक मार्केट और चर्च काम्पलेक्स, रातू रोड में न्यू मार्केट टेम्पो स्टैंड, डॉ जाकिर हुसैन पार्क, रामगढ़ ट्रेकर स्टैंड और जिला स्कूल परिसर में अलग-अलग क्षेत्र से आने वाले वाहन के पड़ाव की व्यवस्था रहेगी।

39 स्थान पर बनाया जाएगा ड्रॉप गेट

शहर में कचहरी चौक, कमिश्नरी चौक, आयुक्त कार्यालय के समीप, जयपाल सिंह स्टेडियम, सुभाष चौक, चडरी, सर्जना चौक, श्री विष्णु सिनेमाघर मार्ग, राधेश्याम गली और लालजी हीरजी रोड के मुहाने पर, काली मंदिर टैक्सी स्टैंड के पास, चर्च रोड, अंजुमन इस्लामिया भवन के समीप, किशोरगंज चौक दोनों छोर पर, पहाड़ी मंदिर रोड, रातू रोड श्री दुर्गा मंदिर के समीप, रातू रोड न्यू मार्केट चौक, जज कॉलोनी, रेडियम रोड और नागा बाबा खटाल के समीप के अलावा शहर के अन्य इलाके में 19 स्थान पर ड्रॉप गेट बनेगा।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular