आजादी के 75 वां अमृत महोत्सव के अवसर पर 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा लगाकर आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में मनाना है ।इस उत्सव को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आज कुमुद झा और राजेश प्रसाद के नेतृत्व में रातू रोड के ओटीसी मैदान से सहदेव नगर लक्ष्मी नगर होते हुए पिस्का मोड़ चौक तक प्रभात फेरी निकाला गया, और तिरंगा झंडा का वितरण किया गया।

इस कार्यक्रम में भारी संख्या में जनता शामिल हुई , लोग उत्सुकता बस घरों से निकल कर झंडा लेने आ रहे थे।देश और सैनिकों का सम्मान करने के के लिए जन जन ललायित है।कुमुद झा ने बताया पूरा देश तिरंगा में रंगने वाला है सभी लोग मोदीजी के आवाहन को पूर्ण करने के लिए आतुर है इस अवसर पर रूप से उपस्थित भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य खूंटी जिला संगठन प्रभारी बड़े भैया आदरणीय श्री सत्यनारायण सिंह जी भाजपा के वरिष्ठ नेता, आदरणीय श्री संदीप वर्मा जी , श्री अरुण कुमार सिंह हलचल भैया ,सनत मुखर्जी दा, राकेश सिंह जी ,नंद किशोर सिंह जी , रिता राय जी, सुधा नायक राजकुमार जी, गुड्डू शाह, मनीष चौधरी ,सुबोध प्रजापति ,इनामुल खान ,महेश प्रजापति, रमेश चौधरी ,मोहन सिंह जी ,सुनील साहू जी ,देवंती कुमारी नीलू सिन्हा जी, जानकी कूजुर ,जी रूपा जी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
More Stories
G-20 Summit में भाग लेने के लिए पहले डेलीगेट पहुंचे रांची,ब्राज़ील के डॉक्टर फेलिप सिल्वा बेल्लूसी पहुँचे रांची
जी-20, होली और शब ए बारात को लेकर अलर्ट पर रांची पुलिस, एसएसपी ने जारी किए खास निर्देश
मेन रोड की घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण, उच्चस्तरीय जाँच हो : डॉ.प्रणव कुमार बब्बू