‘कैंसर के विषय में जागरूकता के माध्यम से इस बीमारी के दस में से आठ मरीजों को पूरी तरह से ठीक किया जा सकता है। जागरूकता नहीं होने की स्थिति में महज 10 में से तीन मरीजों को ठीक करना ही मुमकिन होता है।’ यह बातें आज कैंसर विशेषज्ञ डॉ. सतीश शर्मा ने कही। वे आज सरला बिरला विश्वविद्यालय में सरला बिरला मेमोरियल व्याख्यान के तहत ‘करेंट ट्रेंड्स इन ऑंकोलॉजी ए कंप्रिहेंसिव ओवरव्यू’ विषय के तहत अपनी बातें रख रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय के फैकेल्टी आफ अप्लाइड साइंसेज एंड फैकल्टी ऑफ़ नर्सिंग पब्लिक हेल्थ एंड क्लीनिकल टेक्नोलॉजी ने आईक्यूएसी और इंस्टीट्यूशंस इन्नोवेशन काउंसिल के सहयोग से किया था।
डॉ. शर्मा ने गरीबी एवं जागरूकता की कमी को कैंसर के इलाज में बाधक बताया। साथ ही समाज में सामाजिक मान्यताओं एवं वर्जनाओं की भी चर्चा की, जिसके चलते मरीज एवं उनके परिजन इस विषय में बातें करने से कतराते हैं। उन्होंने एक कैंसर के मरीज को सोशल सपोर्ट की आवश्यकता को भी इंगित किया। कैंसर के मुख्य कारकों में उन्होंने धूम्रपान, मोटापा, शारीरिक सक्रियता की कमी इत्यादि जैसे कारण गिनाए।
उन्होंने इस बीमारी से बचाव के लिए रोजाना 45 मिनट टहलने की सलाह दी। इलाज के क्रम में मानसिक दृढ़ता, परिवार का सपोर्ट और आर्थिक आवश्यकता पर भी उन्होंने विस्तार से चर्चा की। कीमोथेरेपी के अलावा इम्यून थेरेपी तथा सर्जरी से इलाज के बारे में भी उन्होंने उपस्थित श्रोताओं को जानकारी दी।
इस अवसर पर एसबीयू के माननीय कुलपति प्रो सी जगनाथन ने आगंतुकों का स्वागत करते हुए डॉ. सतीश शर्मा का परिचय दिया और कैंसर जागरूकता संबंधी कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति पर हर्ष व्यक्त किया। विवि के माननीय महानिदेशक प्रो गोपाल पाठक ने कैंसर की बीमारी के संबंध में बताते हुए राय व्यक्त की कि प्रारंभिक दशकों में समाज में कैंसर से जुड़ी जो समस्याएं थीं, वे वास्तव में बहुत कठिन थीं।
हालांकि आज के दौर में चिकित्सा सुविधाओं और उपचार में सुधार के चलते इस दिशा में क्रांतिकारी परिवर्तन देखने को मिल रहे हैं। उन्होंने कुछ केस स्टडीज पर चर्चा करते हुए कहा कि जिस तरह से समाज में कैंसर रोगियों की संख्या बढ़ रही है, उसे देखते हुए इस विषय पर चर्चा करना और लोगों को जागरूक करना अत्यावश्यक हो जाता है।
कार्यक्रम के अंत में प्रश्नोत्तर कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। स्वागत भाषण डॉ. नित्या गर्ग और धन्यवाद प्रस्ताव श्री आशुतोष द्विवेदी ने दिया।
एसबीयू में कैंसर से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन पर विवि के माननीय प्रतिकुलाधिपति श्री बिजय कुमार दलान और माननीय राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने हर्ष व्यक्त किया है।