Thursday, April 25, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीपर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत वृक्षारोपण सह सेमिनार का हुआ आयोजन

पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत वृक्षारोपण सह सेमिनार का हुआ आयोजन

सामाजिक संस्था स्नेह फाउंडेशन एवं एलुमनाई एसोसिएशन मारवाड़ी कॉलेज रांची के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत कांके रोड स्थित ज्ञानोदय उच्च विधालय गांधीनगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम सह कोरोना काल के बाद पर्यावरण संगरक्षण का महत्व विषय पर परिचर्चा का भी आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में पर्यावरण संगरक्षण के प्रति जागरूकता सह बच्चों को स्वच्छ, स्वास्थ्य एवं रोगमुक्त रहने के लिए महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गई।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राँची नगर निगम की महापौर श्रीमती आशा लकड़ा जी उपस्थित थीं।

इस अवसर पर श्रीमती महापौर श्रीमती आशा लकड़ा जी ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य दोनों बच्चों का मूल अधिकार है।हमें अपने बच्चों को संस्कार के साथ साथ भारत कि संस्कृति से भी अवगत कराने की आवश्कता है है। तभी हमारे बच्चे के साथ साथ देश भी विकसित होगा।

इस अवसर स्कूल के समाजसेवी श्री अनिल कुमार ,सचिव डॉ भीम प्रभाकर, प्राचार्य श्री पारसनाथ सिंह, समाजसेवी आशुतोष द्विवेदी,समाजसेवी राजीव रंजन , एलुमनाई अध्यक्ष व समाजसेवी गौरव अग्रवाल,संजय प्रामाणिक ,दिनेश कुमार सिंह जी ने भी अपने अपने विचार रखे।

सभी लोगों ने स्कूल परिसर में आदि वृक्ष लगाकर के प्रकृति बचाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर मुख्य रूप ,धीरज अग्रवाल ,रौशन कुमार,राजकुमार मंडल,अमित कुमार आदि शिक्षक शिक्षिकाएं ,कर्मचारीगण एवं स्कूल के छात्र छात्राएं उपस्थित थे। जानकारी अमन ने दी।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular