जवानों से भरा एक ट्रक गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में तीन जवानों की जान चली गई। वहीं लगभग आधा दर्जन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये। इनमें कई की हालत नाजुक बनी हुई है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह दर्दनाक हादसा शनिवार दोपहर जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में हुआ। खबर है कि यहां सिरी इलाके में सेना का ट्रक फिसलन के कारण खाई में गिर गया। मौके पर स्थानीय पुलिस और सेना अधिकारी मौजूद हैं।