Monday, May 6, 2024
spot_img
Homeझारखंडराँचीउपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठक,शत प्रतिशत टीकाकरण को...

उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में बैठक,शत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर उपायुक्त ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त रांची श्री छवि रंजन की अध्यक्षता में कोविड-19 टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक के दौरान उपायुक्त श्री छवि रंजन ने 15 जनवरी 2021तक जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन को लेकर पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारियों और एमओआईसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कहा कि 15 जनवरी 2022 तक शत-प्रतिशत टीकाकरण को लेकर जिले में कोविड-19 टीकाकरण महा अभियान चलाया जाएगा। उपायुक्त ने इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर टीम बनाने का निर्देश दिया।

आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर गठित टीम घर-घर जाकर सर्वे का कार्य करेगी। वोटर लिस्ट के माध्यम से घर के सभी सदस्यों के टीकाकरण की जानकारी टीम द्वारा ली जाएगी। टीकाकरण की जानकारी किसी व्यक्ति द्वारा दिए जाने पर उसे जिला प्रशासन की टीम को आवश्यक दस्तावेज भी दिखाने होंगे।

बैठक में उपायुक्त श्री छवि रंजन ने कहा कि जिले में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए जिला प्रशासन की टीम घर-घर पहुंचकर प्रत्येक व्यक्ति का कोविड-19 का दोनों डोज़ सुनिश्चित कराने का कार्य करेगी।

उपायुक्त श्री छवि रंजन ने महा टीकाकरण अभियान की शुरुआत को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए आंगनबाड़ी केंद्र स्तर पर बनाई जाने वाली टीम के लिए एक फॉर्मेट भी तैयार करने का निर्देश दिया, जिसका उपयोग टीम द्वारा सर्वे कार्य के दौरान किया जाएगा।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular