Saturday, April 20, 2024
spot_img
Homeझारखंडनरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार कोरोना काल में इतने बड़े...

नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार कोरोना काल में इतने बड़े राष्ट्र में मानव और मानवता दोनो की रक्षा की है -अन्नपूर्णा देवी

भारतीय जनता पार्टी राँची महानगर द्वारा आयोजित कोविड 19 की चुनौती माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में संकट का मुकाबला करता राष्ट्र विषय पर आयोजित सेमिनार को बतौर मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित करते हुये उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह कोडरमा की लोकप्रिय सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव को लेकर केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार को भरपूर मदद किया लेकिन राज्य सरकार केन्द्र द्वारा की गयी सभी कार्यो को छुपाने का कार्य किया। विपक्ष के लोगो द्वारा भ्रम फैलाया गया कि केन्द्र सरकार कोरोना महामारी में लोगो को उतनी मदद नहीं किया जितनी की जरूरत थी जबकि सच्चाई यह है कि नरेन्द्र मोदी जी के जगह कोई दूसरा प्रधानमंत्री होते तो कोरोना से त्रासदी लगभग तीन गुना और अधिक होती।पुरा राष्ट्र कोरोना काल में मोदी जी के कुशल नेतृत्व क्षमता के बदौलत सुरक्षित है।

सांसद संजय सेठ ने कहा कि देवतुल्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हम भारतवासियो को कोरोना के बड़े बिधवंश से बचा लिया क्यूंकि इतनी विपरीत परस्थिति में भी इतनी बड़ी जनसंख्या वाला देश को बचा लेना कोई मजाक नहीं है जिस प्रकार समय समय पर हर जरूरत की चीजे चाहे राशन हो, ऑक्सीजन हो, दवा हो,हॉस्पिटल की जरूरत की आवश्य्कता हो हर जरूरत की सामग्री हो,मोदी जी हर जरूरत को समय से पुरा किया यह अपने आप में बेमिशाल है।

जिलाध्यक्ष के.के.गुप्ता ने अपने अध्यक्षिय सम्बोधन में कहा कि झारखण्ड की राजधानी होने के चलते पुरे प्रदेश से कोरोना से संक्रमित गंभीर मरीज राँची आते रहे और जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी झारखण्ड प्रदेश की देख रेख में सेवा ही संगठन है पार्ट 2 की कुशल देख रेख व मार्गदर्शन में में पुरे महानगर के समर्पित व सेवा भाव से जुड़े कार्यकर्ता पूरी मेहनत के साथ अपने सामर्थ्य से भी अधिक बढ़कर सेवा कार्य किया वह पूज्यनीय है।हम कार्यकर्ता ऐसा इसलिये कर पाये क्यूंकि हमारे देश की बागडोर एक कुशल नेतृत्वकर्ता माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी कर रहे है। और इसी के बदौलत आपसी सहयोग के माध्यम से सभी जरूरत की सामग्री व सुविधा हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पुरा करते रहे चाहे सूखा राशन का वितरण हो,चाहे कच्चा राशन का वितरण हो ,चाहे जीवन रक्षक दवायें हो ,ऑक्सीजन,संक्रमण से बचाव की सभी चीजे हम पुरा करने में सफल रहे।पार्टी कार्यकर्ता के द्वारा पुरे मंडल पर व्यापकता के साथ सेवा कार्य किया गया।

उप महापौर संजीव विजयवर्गीय ने प्रधानमंत्री जी द्वारा वैक्सिनेशन कार्यक्रम को सफलता पुर्वक सभी जगह चलाये जाने संबंधी जानकारी विस्तार से बताया इसकी गुणवता व उपलब्धि को भी बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष के. के. गुप्ता, संचालन महामंत्री वरुण साहु जी एवं धन्यवाद ज्ञापन बलराम सिंह ने किया कार्यक्रम के अंत में दो मिनट तक मौन रहकर कोरोना काल में पार्टी से जुड़े लोगो के दिवंगत हुये लोगो की आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की गयी। इस अवसर पर डॉ सूर्य मणि सिंह, कमाल खान,लक्ष्मी चंद दीक्षित,काज़िम कुरैशी,गुरविंदर सिंह सेठी,संजय जयसवाल,राजु सिंह,जीतेन्द्र वर्मा,ललित ओझा,ललिता ओझा,गुड्डू सिंह,शौर्य पूजा सिंह,सुनील यादव, मंजू लता,सिमा पात्रा,अनिता वर्मा, रोमित नारायण सिंह ,रामलगन राम,गोपाल सोनी, संटू वर्मा,मोहम्मद जॉनी वाकर खान,ओमप्रकाश पाण्डेय,विनोद महतो,सूर्यप्रताप,सुजीत शर्मा, पिन्टू पासवान,पप्पू जायसवाल,दीपक शाह, विकास रवि, संतोष मिश्रा,पिंकी सिंह, बबिता देवी,दिब्या साहु, रेणु सिंह, गीता देवी, आदि उपस्थित थे।

THE REAL KHABAR

RELATED ARTICLES

Most Popular