The Real Khabar

दिखाएं हम,सिर्फ सच्ची ख़बरें

सेमेस्टर फी में 30 परसेंट की कटौती करें विश्वविद्यालय- आजसू

सेमेस्टर फी में 30 परसेंट की कटौती करें विश्वविद्यालय- आजसू

आजसू छात्र संघ के श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के संयोजक अभिषेक झा के नेतृत्व में सेमेस्टर फिल्में 30 परसेंट कटौती की मांग को लेकर सभी छात्रों ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर छात्रों ने ताला जड़ दिया, एवं मुख्य द्वार पर ही सभी छात्र धरने पर बैठे गए छात्रों की मांग थी कि विगत 1 साल से कोरोना जैसी महामारी से सिर्फ प्रदेश और हमारा राज्य भी लड़ रहा है और झारखंड के साथ पूरे राज्य में पिछले 1 वर्षों से पठन-पाठन के कार्य पूरी तरह से बंद हैं और जब विश्वविद्यालय ही बंद है तो हम साथ में विश्वविद्यालय में फीस क्यों जमा करेंगे।

धरना प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों में 5 छात्रों को प्रतिनिधिमंडल के रूप में विश्वविद्यालय के कुलपति ऐसे मुंडा ने वार्ता के लिए कुलपति कक्ष में बुलाया।
वार्ता के दौरान छात्रों ने 30 परसेंट फीस की मांग को कुलपति के समक्ष रखा परंतु कुलपति ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। किंतु आजसू छात्र संघ के अभिषेक झा ने विश्वविद्यालय प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आजसू हमेशा छात्रों के साथ खड़ी है और विश्वविद्यालय से आजसू मांग करती है कि कोरोना को देखते हुए 30% फीस माफ करे अन्यथा 2 दिनों के बाद से आजसू छात्र संघ चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

मौके पर आजसू छात्र संघ के विश्वविद्यालय संयोजक अभिषेक झा ने कहा कि इस पूरे 1 वर्षों से कोरोना काल में विश्वविद्यालय पूरी तरह से बंद था क्लास बन्द थे छात्रों को ऑनलाइन क्लास नहीं दिया गया साथ ही साथ इस बीच अमीर-गरीब सबो की आर्थिक स्थिति नाजुक हो गई हैं, साथ ही साथ मिडिल क्लास फैमिली वालों को खाने के लाले पड़े हैं ऐसे में वह अपने बच्चों कि फिस कहां से और कैसे जमा करेंगे कुलपति की हठधर्मिता साफ जाहिर करती है कि इन्हें छात्र-छात्राओं से नहीं बल्कि उनके फीस से मतलब है।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से:-
नीरज कुमार, जगत मुरारी, फैसल इकबाल, प्रेम कुमार, विकास गुप्ता, मुकेश,राहुल, मनु अभिषेक जयसवाल, गौरव सिंह, रोहित, पवन, अभिजीत, अकाश, सूरज, के अलावे कई छात्र उपस्थित थे।

THE REAL KHABAR